पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपराध के मुद्दे पर लगातार सरकार पर हमला कर रहे हैं. उन्होंने नीतीश सरकार पर विधायक पप्पू पांडे को बचाने का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने तेजस्वी के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि दोषी कोई भी हो उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी.
कृष्णा शाही की हत्या का आरोप
विधायक पप्पू पांडे की गिरफ्तारी को लेकर बिहार में सियासी घमासान चल रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर हमले बोल रहे हैं. बता दें बीजेपी नेता कृष्णा शाही की हत्या का आरोप भी पप्पू पांडे पर है.
'राजनीति का ढूंढ रहे एजेंडा'
तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि तेजस्वी यादव राजनीति का एजेंडा ढूंढ रहे हैं. नीतीश सरकार में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. नवल किशोर यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव को इसका भी जवाब देना चाहिए जब महागठबंधन की सरकार थी, तब पप्पू पांडे पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई.