पटना: बिहार में विधानसभा की दो सीटों (कुशेश्वरस्थान और तारापुर) में उपचुनाव (Bihar By-election) हो रहा है. उपचुनाव में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के दोनों बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव आमने-सामने नजर आ रहे हैं. तेजप्रताप यादव ने तारापुर में तो राजद के उम्मीदवार को समर्थन दिया है, लेकिन कुशेश्वरस्थान में उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी को सपोर्ट किया है.
यह भी पढ़ें- तारापुर में 'तेज' हुआ राजद का चुनावी प्रचार, नेता प्रतिपक्ष ने 40 गांव का किया दौरा
तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच चल रहे विवाद को भाजपा नेता नवल किशोर यादव ने दोनों की मिलीभगत बताया है. उन्होंने कहा कि दोनों भाई ऐसा लोगों का ध्यान भटकाने और सहानुभूति पाने के लिए कर रहे हैं. राजद जनता को किसी तरह ठगने में लगा है. जनता सब जानती है. लोग इनके बहकावे में नहीं आने वाले हैं. दोनों सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी की जीत होगी.
नवल किशोर यादव ने कहा, 'तेजप्रताप यादव किस सीट पर किसे सपोर्ट करते हैं इससे क्या फर्क पड़ता है? यह फेरहों का जमात है. जैसे भैंस की फेरहई होती है वैसे ही ये लोगों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहे हैं. वह किसी को सपोर्ट करें इससे क्या होगा? उनका कोई जन समर्थन नहीं है. दोनों सीट एनडीए की है. एनडीए की दोनों सीटों पर विजय होगी. बाकी सभी की जमानत जब्त होगी. पूरे परिवार के फेरहई करने से कुछ होने वाला नहीं है.'
"यह वैसा ही है जैसे रात में किसी के दरवाजे पर एक भाई गाली लिखवा देगा और दूसरा भाई सुबह पेंटर भेंज देगा कि अगर कुछ गलत लिखा गया है तो आप पेंट करा लें. यह जनता की सहानुभूति पाने की कोशिश है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है."- नवल किशोर यादव, भाजपा नेता
यह भी पढ़ें- क्या रद्द होगा भारत-पाक मैच ! गिरिराज सिंह ने दिया ये बड़ा बयान