पटनाः कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन जारी है. इससे बिहार के कई लोग दूसरे राज्यों में फंसे हैं. इन दैनिक मजदूरों की हालत बेहद खराब है. राज्य सरकार उनके लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं कर पा रही है. जिसकी वजह से मजदूर भूखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. इस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव ने दूसरे राज्य की सरकारों से फंसे बिहारी मजदूरों के लिए समुचित व्यवस्था करने की मांग की है.
'बिहारी मजदूरों की चिंता करे राज्य सरकारें'
भाजपा नेता ने कहा कि बिहार के रहने वाले मजदूर बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों में फंसे हैं. उनके पास न तो पैसे हैं, न ही भोजन का कोई साधन बचा है. ऐसे में जो मजदूर जिस राज्य में फंसे हैं, वहां की राज्य सरकार उनके खाने पीने और रहने की व्यवस्था करे.
महाराष्ट्र की सरकार को करनी चाहिए तत्काल कार्रवाई
नवल किशोर यादव ने कहा कि अभी भी कई राज्यों से ये शिकायत मिल रही है कि बिहार के मजदूर वहां फंसे हैं और वह भोजन के लिए मोहताज हैं. भाजपा नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में जिस तरह मजदूरों को परेशानी हो रही है, वहां की सरकार को तत्काल कार्रवाई करते हुए उनके भोजन पानी और आवास की व्यवस्था करनी चाहिए.