पटना: लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की हार के बाद लगातार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार से बाहर हैं. वह सोशल मीडिया से भी गायब हैं, लेकिन कुछ दिनों पहले उन्होंने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों को लेकर एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने कहा कि जनता को जानने का हक है कि जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री कहां हैं. इस पर बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने पलटवार किया है.
किस बिल में छिपे हैं तेजस्वी- नवल किशोर यादव
बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में क्लीन बोल्ड होने के बाद आखिर तेजस्वी यादव किस चूहा के बिल में छिपे हैं, यह बात पहले जनता को बताएं फिर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों का भी पता चलेगा. लेकिन पहले से ही जो खुद रणछोड़ चुके हैं, डर कर भाग गये हैं. वह तो पहले अपने बारे में जनता को बताएं कि कहां गयाब हैं. उनके बारे में भी जनता को जानने का हक है.
पार्टी के कार्यक्रम में भी शामिल नहीं होते तेजस्वी
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही तेजस्वी यादव गायब है. वह पार्टी के कार्यक्रम में भी भाग नहीं लेते हैं. तेजस्वी यादव आरजेडी के सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए थे और उसे पहले लगभग एक महीने तक चले बिहार विधानसभा के मानसून सत्र से भी गायब रहे थे. उनके गायब रहने के कारण ही विपक्ष लगातार उनपर निशाना साध रहे है.