ETV Bharat / state

येचुरी के बेटे के निधन पर मिथिलेश तिवारी के ट्विटर हैंडल से आपत्तिजनक ट्वीट, कहा- हुआ था हैक - बीजेपी नेता मिथिलेश तिवारी

कोरोना के संक्रमण के शिकार हुए सीपीएम नेता सीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष येचुरी का निधन बुधवार सुबह हो गया. करीब दो सप्ताह से उनका इलाज चल रहा था. आशीष येचुरी के निधन पर बीजेपी नेता मिथिलेश तिवारी के ट्विटर हैंडल से आपत्तिजनक ट्वीट किया गया. बाद में उसे डिलीट कर दिया गया. इस संबंध में मिथिलेश ने कहा कि उनका ट्विटर हैंडल हैक कर आपत्तिजनक ट्वीट किया गया था.

mithilesh tiwari
मिथिलेश तिवारी
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 6:35 PM IST

Updated : Apr 22, 2021, 7:07 PM IST

पटना: सीपीएम नेता सीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष येचुरी का निधन बुधवार सुबह हो गया. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे. सीपीएम नेता के बेटे के निधन पर बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी के ट्विटर हैंडल से एक आपत्तिजनक ट्वीट किया गया. यह ट्वीट उस समय आया जब खुद मिथिलेश तिवारी कोरोना संक्रमित हैं.

यह भी पढ़ें- सीताराम येचुरी के पुत्र के निधन पर बिहार सीपीआईएम ने जताया शोक

mithilesh tiwari
मिथिलेश तिवारी के ट्विटर हैंडल से किया गया आपत्तिजनक ट्वीट.

बाद में मिथिलेश तिवारी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनका ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया था और हैकर ने आपत्तिजनक ट्वीट किया. अपने ट्वीट में मिथिलेश ने लिखा "राजनीतिक दुर्भावना के चलते मेरा हैंडल हैक करके एक बेहद असंवेदनशील ट्वीट किया गया था. संज्ञान में आते ही ट्वीट डिलीट कर दिया गया है. मैं सीपीएम नेता सीताराम येचुरी को सांत्वना व संवेदना प्रेषित करता हूं. किसी की भी मृत्यु पर क्षुद्र राजनीति सदैव निंदनीय है."

  • राजनीतिक दुर्भावना में मेरा हैंडल हैक करके एक बेहद असंवेदनशील ट्वीट किया गया था। संज्ञान में आते ही ट्वीट डिलीट कर दिया गया है। मैं सीपीएम नेता श्री सीताराम येचुरी जी को सांत्वना व संवेदना प्रेषित करता हूँ। किसी की भी मृत्यु पर क्षुद्र राजनीति सदैव निंदनीय है।

    — Mithilesh Kumar Tiwari (@mkrtiwari_bjp) April 22, 2021 3" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" 3"> 3

ईटीवी भारत ने आपत्तिजनक ट्वीट के संबंध में मिथिलेश तिवारी से बात की. मिथिलेश ने कहा "मेरा ट्वीटर हैंडल देख रही टीम में कई लोग काम करते हैं. इनमें से कई ने काम छोड़ दिया है. पासवर्ड उन लोगों के पास भी था. उन्हीं में से किसी ने यह ट्वीट किया है. अब तक मैंने पुलिस को इस संबंध में सूचना नहीं दी है."

दो सप्ताह से चल रहा था इलाज
गौरतलब है कि कोरोना के संक्रमण के शिकार हुए 35 साल के आशीष येचुरी ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांसें ली. करीब दो सप्ताह से उनका इलाज चल रहा था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

यह भी पढ़ें- हद हो गयी नीतीश जी! देखिए किस तरह बाइक पर ले जाया जा रहा शव

पटना: सीपीएम नेता सीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष येचुरी का निधन बुधवार सुबह हो गया. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे. सीपीएम नेता के बेटे के निधन पर बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी के ट्विटर हैंडल से एक आपत्तिजनक ट्वीट किया गया. यह ट्वीट उस समय आया जब खुद मिथिलेश तिवारी कोरोना संक्रमित हैं.

यह भी पढ़ें- सीताराम येचुरी के पुत्र के निधन पर बिहार सीपीआईएम ने जताया शोक

mithilesh tiwari
मिथिलेश तिवारी के ट्विटर हैंडल से किया गया आपत्तिजनक ट्वीट.

बाद में मिथिलेश तिवारी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनका ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया था और हैकर ने आपत्तिजनक ट्वीट किया. अपने ट्वीट में मिथिलेश ने लिखा "राजनीतिक दुर्भावना के चलते मेरा हैंडल हैक करके एक बेहद असंवेदनशील ट्वीट किया गया था. संज्ञान में आते ही ट्वीट डिलीट कर दिया गया है. मैं सीपीएम नेता सीताराम येचुरी को सांत्वना व संवेदना प्रेषित करता हूं. किसी की भी मृत्यु पर क्षुद्र राजनीति सदैव निंदनीय है."

  • राजनीतिक दुर्भावना में मेरा हैंडल हैक करके एक बेहद असंवेदनशील ट्वीट किया गया था। संज्ञान में आते ही ट्वीट डिलीट कर दिया गया है। मैं सीपीएम नेता श्री सीताराम येचुरी जी को सांत्वना व संवेदना प्रेषित करता हूँ। किसी की भी मृत्यु पर क्षुद्र राजनीति सदैव निंदनीय है।

    — Mithilesh Kumar Tiwari (@mkrtiwari_bjp) April 22, 2021 3" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" 3"> 3

ईटीवी भारत ने आपत्तिजनक ट्वीट के संबंध में मिथिलेश तिवारी से बात की. मिथिलेश ने कहा "मेरा ट्वीटर हैंडल देख रही टीम में कई लोग काम करते हैं. इनमें से कई ने काम छोड़ दिया है. पासवर्ड उन लोगों के पास भी था. उन्हीं में से किसी ने यह ट्वीट किया है. अब तक मैंने पुलिस को इस संबंध में सूचना नहीं दी है."

दो सप्ताह से चल रहा था इलाज
गौरतलब है कि कोरोना के संक्रमण के शिकार हुए 35 साल के आशीष येचुरी ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांसें ली. करीब दो सप्ताह से उनका इलाज चल रहा था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

यह भी पढ़ें- हद हो गयी नीतीश जी! देखिए किस तरह बाइक पर ले जाया जा रहा शव

Last Updated : Apr 22, 2021, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.