पटनाः बीजेपी सांसद सह भोजपुरी सुपर स्टार मनोज तिवारी बिहार में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के लिए निकलने के दौरान उन्होंने फिर एक बार एनडीए की जीत का दावा किया. मनोज तिवारी ने चिराग पासवान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वो अब एनडीए में नहीं हैं. चिराग पार्टी को लेकर जो बयान दे रहे हैं वो पूरी तरह गलत है. बिहार में एनडीए में चार दल हैं और हम पूरी एकजूटता से चुनाव लड़ रहे हैं.
"बुधवार को बिहार चुनाव के पहले चरण में एनडीए को अच्छी सीट मिलेगी. बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी." -मनोज तिवारी, बीजेपी सांसद
'हार से बौखला गए हैं महागठबंधन के नेता'
मनोज तिवारी ने कहा कि चुनाव प्रचार में हम जहां भी जा रहे हैं वहां का माहौल देखकर एनडीए की जीत पक्की लग रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में हो रहे हंगामे पर कहा कि अब महागठबंधन के लोग बौखला गए हैं. हार उनके सामने है और इसी वजह से वे एनडीए के सभाओं में हंगामा करवा रहे हैं. जनता सब देख रही है.
तीन चरणों में बिहार चुनाव 2020
बीजेपी सांसद ने तेजस्वी यादव के पूछे गए 11 सवाल पर कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि एनडीए सरकार में बिहार में एम्स, दीघा पुल, कोशी महासेतु और पटना मेडिकल कॉलेज के निर्माण सहित कई और काम हुए हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि जो लोग बिहार की जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे है वो नाकाम साबित होंगे. बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होने वाला है.