पटना: अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के 7 में से 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस घटना के बाद से जेडीयू के तेवर में तल्खी है. इसको लेकर विपक्षी पार्टियां एनडीए पर हमलावर है. विपक्ष की तरफ से सीएम नीतीश कुमार को ऑफर दिए जा रहे हैं. जिस पर बीजेपी ने तीखे पलटवार किए हैं.
"महागठबंधन के नेता जेल और बेल वाले हैं. नीतीश कुमार कभी भी होटवार जेल में बंद नेता के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. उन्होंने आरसीपी सिंह को अध्यक्ष बनाकर बड़ा संदेश दिया है. महागठबंधन के घटक दल जहां वंशवाद के पोषक हैं, वहीं नीतीश कुमार और बीजेपी जैसी पार्टी वंशवाद के खिलाफ संघर्ष करती रही है."- डॉ. राम सागर सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी
'विपक्ष नहीं उठा पाएगा फायदा'