पटना: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना गया. इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम भी मौजूद रहे. मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जल संचय को लेकर बात की. बीजेपी नेताओं का मानना था कि जो समय अभी चल रहा है, उसमें जल संचय बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़ें: BJP के पूर्व मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद, सरकारी बंगले पर कब्जा बरकरार
"जो घटनाएं कल विधायक के भाई के साथ हुई है, वह दुखद है. इस घटना में कहीं से भी बीजेपी नेताओं का कोई हाथ नहीं है. जिसने भी इस तरह के घटना को अंजाम दिया है, वह जरूर पकड़े जाएंगे. बिहार में कानून का राज है और सरकार अपराधी को बख्सने वाली नहीं है"- सीपी ठाकुर, बीजेपी नेता
मुख्यमंत्री से करेंगे बात
बीजेपी नेता से जब सवाल किया गया कि कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो रही है, तो उन्होंने कहा कि जो घटना करगहर विधानसभा क्षेत्र में घटी है, उसको लेकर हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करेंगे.
ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री ने स्लम बस्ती के लोगों के साथ सुनी PM की 'मन की बात', कहा- आत्मनिर्भर बनेगा बिहार
बंगाल चुनाव को लेकर भी सीपी ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि भारतीय जनता पार्टी वहां काफी मजबूत हुई है. ममता बनर्जी किसी भी तरह का बयान दे दें. लेकिन लोकसभा चुनाव में हम लोग ने वहां अच्छी सीट हासिल की थी. इस बार विधानसभा चुनाव में भी भाजपा वहां बाजी मारेगी.