पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ. सीपी ठाकुर दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के राजीव नगर स्थित आवास पर पहुंचे. सीपी ठाकुर ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें इस दुख की घड़ी में हौसला और धैर्य बनाए रखने को कहा.
'पूरे भारत के गौरव थे सुशांत'
बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. सीपी ठाकुर ने कहा कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बिहार ही नहीं बल्कि पूरे भारत के गौरव थे. प्रगतिशील अभिनेता का देहांत दुर्भाग्यपूर्ण है. उनके निधन से फिल्मों में रचनात्मक अभिनय की कमी काफी लंबे समय तक महसूस की जाएगी. सुशांत सिंह राजपूत अच्छे व्यक्ति थे और सभी से मिलजुल कर रहते थे. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह ने जो मुकाम हासिल किया था वह कम था. वह काफी आगे जाते और ऊंचाइयों को छूते.
'बिहार और भारत के लिए बहुत बड़ी क्षति है'
पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ. सीपी ठाकुर ने कहा कि सुशांत सिंह ने जितने कम समय में जितना बड़ा मुकाम हासिल किया था, उस पर पूरे बिहार को गर्व है. सुशांत सिंह राजपूत ने बड़ी मेहनत और लगन से इस मुकाम को हासिल किया था. यह सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि बिहार और भारत के लिए काफी बड़ी क्षति है. जिसकी भरपाई काफी मुश्किल है. बता दें कि बिहार के रहने वाले बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा के अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.