ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'आम बजट से बिहार को काफी लाभ, केंद्र द्वारा दिए पैसे को खर्च करे राज्य सरकार'- BJP - बीजेपी नेता बैजयंत पांडा का बिहार सरकार पर निशाना

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने आम बजट को अमृत काल का बजट बताया है. उन्होंने कहा कि बिहार के लिए इस बजट में बहुत कुछ है. केंद्रीय योजनाओं को बिहार में पूरा नहीं कर पाना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य सरकार पूरे बजट के पैसे खर्च नहीं कर पाती है. पढ़ें पूरी खबर...

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडे
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडे
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 4:03 PM IST

बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा

पटना: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैजयंत जय पांडा ने आम बजट को अमृत काल का बजट बताया है. पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस बजट से पूरे देश का विकास होगा. खासकर बिहार जैसे पिछड़े राज्य को काफी फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने 10 लाख करोड़ की राशि इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च कर रही है. उसी प्रकार पूरे देश में आम बजट से विकास होगा. उन्होंने आम बजट को अमृत काल का बजट करार दिया है. उनके अनुसार यह बजट आगामी 25 सालों के विजन को देखते हुए बनाया गया है. बीजेपी नेता के अनुसार यह बजट सिर्फ एक साल के लिए नहीं बनाई गई है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: तो क्या बिहार की राजनीति 90 डिग्री के कोण से घूमेगी!, जानें इनसाइड स्टोरी


बीजेपी कार्यालय में प्रेसवार्ता: राजधानी पटना में बीजेपी कार्यालय में अपने प्रेस वार्ता में उन्होंने कोरोना संक्रमण के समय की बात की. उस दौर को याद करते हुए कहा कि कई देशों की आर्थिक स्थिति बहुत बिगड़ गई थी. इसके बावजूद नरेंद्र मोदी की सरकार ने स्थिति को सही तरीके से बनाए रखा ताकि अर्थव्यवस्था सुदृढ़ रुप से काम करता रहे. इस बात की पूरे विश्व में चर्चा होती है. बैजयंत पांडा के अनुसार कोरोना संक्रमण के बाद भारत ही ऐसा देश है. जहां अपने देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ रुप से बनाए रखा है. साथ ही कई देशों को मदद भी किया है.

राज्य सरकार खर्च करे रुपए: केंद्र सरकार ने जो अमृत काल का बजट बनाया है. उसके अनुसार कहीं न कहीं देश आगे बढ़ेगा. इसके तहत बिहार को भी काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में बजट पेश किया जाता है. उसमें कुल 2 लाख 47 हजार करोड का ब्योरा दिया जाता है. जिसमें राज्य की सरकार उस बजट में सिर्फ 41 हजार करोड़ खर्च करती है. जबकि बिहार सरकार के बजट में अधिकांश राशि केंद्र सरकार की ओर से दी जाती है. इसके बावजूद केंद्रीय योजनाओं का क्या हाल है. इसकी जानकारी सभी के पास मौजूद है.


बिहार का करें विकास: बीजेपी नेता बैजयंत जय पांडा के अनुसार बिहार में केंद्रीय योजनाओं पर सरकार ध्यान नहीं देती है. यही कारण है कि नल जल योजना के लिए जो 12 हजार करोड रुपए केंद्र की ओर से दी जाती है. इसके बावजूद बिहार सरकार उस रुपए को खर्च नहीं कर सकी. पांडा के मुताबिक दरभंगा एम्स के लिए राज्य की सरकार ने अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं कराई है. पूर्णिया में एयरपोर्ट के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराई है. बीजेपी नेता बैजयंत के मुताबिक केंद्र की सरकार बिहार का विकास करना चाहती है. जबकि राज्य सरकार उस ओर ध्यान नहीं दे रही है. इसके बावजूद राज्य सरकार से अनुरोध करेंगे कि केंद्र सरकार जो विकास बिहार में करना चाहती है. उस योजना को जल्द से जल्द पूरी तरीके से करवाएं. जिससे बिहार के लोगों को इसका लाभ मिल सके.

'बिहार में केंद्रीय योजनाओं पर सरकार ध्यान नहीं देती है. यही कारण है कि नल जल योजना के लिए जो 12 हजार करोड रुपए केंद्र की ओर से दी जाती है. इसके बावजूद बिहार सरकार उस रुपए को खर्च नहीं कर सकी. पांडा के मुताबिक दरभंगा एम्स के लिए राज्य की सरकार ने अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं कराई है. पूर्णिया में एयरपोर्ट के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराई है'.- बैजयंत जय पांडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, BJP


ये भी पढ़ें: Rajiv Pratap Rudy: 'जब आप ऐसे ही अवेलेबल हों तो कौन आपका नोटिस लेता है', क्या BJP से नाराज हैं रूडी?

बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा

पटना: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैजयंत जय पांडा ने आम बजट को अमृत काल का बजट बताया है. पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस बजट से पूरे देश का विकास होगा. खासकर बिहार जैसे पिछड़े राज्य को काफी फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने 10 लाख करोड़ की राशि इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च कर रही है. उसी प्रकार पूरे देश में आम बजट से विकास होगा. उन्होंने आम बजट को अमृत काल का बजट करार दिया है. उनके अनुसार यह बजट आगामी 25 सालों के विजन को देखते हुए बनाया गया है. बीजेपी नेता के अनुसार यह बजट सिर्फ एक साल के लिए नहीं बनाई गई है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: तो क्या बिहार की राजनीति 90 डिग्री के कोण से घूमेगी!, जानें इनसाइड स्टोरी


बीजेपी कार्यालय में प्रेसवार्ता: राजधानी पटना में बीजेपी कार्यालय में अपने प्रेस वार्ता में उन्होंने कोरोना संक्रमण के समय की बात की. उस दौर को याद करते हुए कहा कि कई देशों की आर्थिक स्थिति बहुत बिगड़ गई थी. इसके बावजूद नरेंद्र मोदी की सरकार ने स्थिति को सही तरीके से बनाए रखा ताकि अर्थव्यवस्था सुदृढ़ रुप से काम करता रहे. इस बात की पूरे विश्व में चर्चा होती है. बैजयंत पांडा के अनुसार कोरोना संक्रमण के बाद भारत ही ऐसा देश है. जहां अपने देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ रुप से बनाए रखा है. साथ ही कई देशों को मदद भी किया है.

राज्य सरकार खर्च करे रुपए: केंद्र सरकार ने जो अमृत काल का बजट बनाया है. उसके अनुसार कहीं न कहीं देश आगे बढ़ेगा. इसके तहत बिहार को भी काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में बजट पेश किया जाता है. उसमें कुल 2 लाख 47 हजार करोड का ब्योरा दिया जाता है. जिसमें राज्य की सरकार उस बजट में सिर्फ 41 हजार करोड़ खर्च करती है. जबकि बिहार सरकार के बजट में अधिकांश राशि केंद्र सरकार की ओर से दी जाती है. इसके बावजूद केंद्रीय योजनाओं का क्या हाल है. इसकी जानकारी सभी के पास मौजूद है.


बिहार का करें विकास: बीजेपी नेता बैजयंत जय पांडा के अनुसार बिहार में केंद्रीय योजनाओं पर सरकार ध्यान नहीं देती है. यही कारण है कि नल जल योजना के लिए जो 12 हजार करोड रुपए केंद्र की ओर से दी जाती है. इसके बावजूद बिहार सरकार उस रुपए को खर्च नहीं कर सकी. पांडा के मुताबिक दरभंगा एम्स के लिए राज्य की सरकार ने अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं कराई है. पूर्णिया में एयरपोर्ट के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराई है. बीजेपी नेता बैजयंत के मुताबिक केंद्र की सरकार बिहार का विकास करना चाहती है. जबकि राज्य सरकार उस ओर ध्यान नहीं दे रही है. इसके बावजूद राज्य सरकार से अनुरोध करेंगे कि केंद्र सरकार जो विकास बिहार में करना चाहती है. उस योजना को जल्द से जल्द पूरी तरीके से करवाएं. जिससे बिहार के लोगों को इसका लाभ मिल सके.

'बिहार में केंद्रीय योजनाओं पर सरकार ध्यान नहीं देती है. यही कारण है कि नल जल योजना के लिए जो 12 हजार करोड रुपए केंद्र की ओर से दी जाती है. इसके बावजूद बिहार सरकार उस रुपए को खर्च नहीं कर सकी. पांडा के मुताबिक दरभंगा एम्स के लिए राज्य की सरकार ने अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं कराई है. पूर्णिया में एयरपोर्ट के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराई है'.- बैजयंत जय पांडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, BJP


ये भी पढ़ें: Rajiv Pratap Rudy: 'जब आप ऐसे ही अवेलेबल हों तो कौन आपका नोटिस लेता है', क्या BJP से नाराज हैं रूडी?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.