ETV Bharat / state

'जैसा राजा.. वैसा होगा साम्राज्य', चीफ सेक्रेटरी को ठगे जाने पर BJP का CM पर हमला

साइबर अपराधियों द्वारा मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (Cheating With Chief Secretary By Cyber Criminals) को ठगे जाने पर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जहां चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी ही ठगों का शिकार हो रहे हैं, वहां आम जनता का क्या होगा.

बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 1:09 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 1:19 PM IST

पटनाः बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (Chief Secretary Amir Subhani) को साइबर अपराधियों द्वारा टारगेट किए जाने पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह (Arvind Singh On Cheating With Chief Secretary) ने कहा कि बिहार में जनता की सरकार नहीं है, यहां अपराधियों फ्रॉड्स और ठगों की सरकार चल रही है. बीजेपी नेता ने कहा कि जहां चीफ सेक्रेटरी भी साइबर क्राइम का शिकार हो जाता है, वहां आम जनता का क्या होगा.

ये भी पढ़ेंः मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के अकाउंट पर डाका, साइबर फ्रॉड ने उड़ाए 90 हजार रुपये

'मुख्यमंत्री से नहीं संभल रहा बिहार' : बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने पूछा है कि मुख्यमंत्री जी बिहार में ये क्या हो रहा है. यहां चीफ सेक्रेटरी को भी साइबर क्राइम का शिकार होना पड़ रहा है. डीजीपी ठगों से बातचीत में ठगे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से बिहार नहीं संभल रहा है. बिहार उनसे त्रस्त हो चुका है. जब डीजीपी और मुख्य सचिव ही साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं, तो आम जनता का क्या होगा.

"मुख्यमंत्री जी बिहार में क्या हो रहा है. यहां चीफ सेक्रेटरी को भी साइबर क्राइम का शिकार होना पड़ रहा है. डीजीपी भी ठगे जा रहे हैं. मुख्यमंत्री जी आपसे बिहार त्रस्त हो गया है. जैसा राजा होता है, वैसा साम्राज्य होता है तो परिणाम ये है कि यहां अपराधी, और फ्रॉड ही पनप रहे हैं"- अरविंद सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

बीजेपी लगातार साध रही सीएम पर निशानाः आपको बता दें कि पिछले दिनों ही साइबर अपराधियों ने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के खाते से 90 हजार उड़ा लिए थे. हालांकि मुख्य सचिव ने ईओयू (EOU) को तुरंत शिकायत की और उसके बाद कार्रवाई से रुपये जाने से बच गए. इससे पहले डीजीपी भी साइबर क्राइम के कारण विवाद में आ चुके हैं, जिनका बचाव मुख्यमंत्री को भी करना पड़ा. दरअसल महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से जिस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं, उसको लेकर बीजेपी नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रही है.

पटनाः बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (Chief Secretary Amir Subhani) को साइबर अपराधियों द्वारा टारगेट किए जाने पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह (Arvind Singh On Cheating With Chief Secretary) ने कहा कि बिहार में जनता की सरकार नहीं है, यहां अपराधियों फ्रॉड्स और ठगों की सरकार चल रही है. बीजेपी नेता ने कहा कि जहां चीफ सेक्रेटरी भी साइबर क्राइम का शिकार हो जाता है, वहां आम जनता का क्या होगा.

ये भी पढ़ेंः मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के अकाउंट पर डाका, साइबर फ्रॉड ने उड़ाए 90 हजार रुपये

'मुख्यमंत्री से नहीं संभल रहा बिहार' : बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने पूछा है कि मुख्यमंत्री जी बिहार में ये क्या हो रहा है. यहां चीफ सेक्रेटरी को भी साइबर क्राइम का शिकार होना पड़ रहा है. डीजीपी ठगों से बातचीत में ठगे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से बिहार नहीं संभल रहा है. बिहार उनसे त्रस्त हो चुका है. जब डीजीपी और मुख्य सचिव ही साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं, तो आम जनता का क्या होगा.

"मुख्यमंत्री जी बिहार में क्या हो रहा है. यहां चीफ सेक्रेटरी को भी साइबर क्राइम का शिकार होना पड़ रहा है. डीजीपी भी ठगे जा रहे हैं. मुख्यमंत्री जी आपसे बिहार त्रस्त हो गया है. जैसा राजा होता है, वैसा साम्राज्य होता है तो परिणाम ये है कि यहां अपराधी, और फ्रॉड ही पनप रहे हैं"- अरविंद सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

बीजेपी लगातार साध रही सीएम पर निशानाः आपको बता दें कि पिछले दिनों ही साइबर अपराधियों ने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के खाते से 90 हजार उड़ा लिए थे. हालांकि मुख्य सचिव ने ईओयू (EOU) को तुरंत शिकायत की और उसके बाद कार्रवाई से रुपये जाने से बच गए. इससे पहले डीजीपी भी साइबर क्राइम के कारण विवाद में आ चुके हैं, जिनका बचाव मुख्यमंत्री को भी करना पड़ा. दरअसल महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से जिस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं, उसको लेकर बीजेपी नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रही है.

Last Updated : Oct 26, 2022, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.