पटना: बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है. हाई प्रोफाइल लोग भी अब अपराधियों के निशाने पर हैं. रूपेश सिंह हत्याकांड के बाद बीजेपी प्रवक्ता अजफर शमशी को भी अपराधियों ने गोलियों से निशाना बनाया. फिलहाल, बीजेपी नेता की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. इसके लिए नेता सलामती के दुआ मांग रहे हैं.
अपराधी है बेलगाम
बिहार में अपराधी बेलगाम है. और अपराध पर नियंत्रण पाने में पुलिस प्रशासन विफल साबित हो रही है. राजधानी पटना में रूपेश सिंह की हत्या के बाद मुंगेर में बीजेपी नेता और प्रदेश प्रवक्ता अजफर शमशी को अपराधियों ने गोली मार दी. फिलहाल, भाजपा नेता की तबीयत स्थिर है.
शमशी की तबीयत में हो रहा सुधार
भाजपा नेता के सलामती के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता दुआ कर रहे हैं. बता दें कि घायल बीजेपी नेता का इलाज पटना के पारस अस्पताल में चल रहा है. बीजेपी नेता के शरीर से गोली निकाल दी गई है और उनकी तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है.
पढ़ें: JDU नेता और अपराधी में सांठगांठ, विधि व्यवस्था नहीं संभल रही है तो CM दे इस्तीफा - अजीत शर्मा
नेता के सलामती के लिए मांग रहे दुआ
भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि अजफर शमशी का इलाज राजधानी पटना के पारस अस्पताल में चल रहा है और उनके शरीर से गोलियां निकाली जा चुकी हैं. फिलहाल उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. जिस किसी ने इस घटना को अंजाम दिया है उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि मेरे अजफर शमशी से व्यक्तिगत संबंध हैं. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. व्यक्तिगत रंजिश में जिस किसी ने घटना को अंजाम दिया है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.