पटना: बिहार में नये साल में भाजपा अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है. इसी कड़ी में सोमवार को भाजपा के संयुक्त मोर्चे के कार्यसमिति की बैठक (BJP Joint front Meeting in Patna on Monday) आयोजित की गयी है. जिसमें 7 मोर्चों को पदाधिकारियों को बुलाया गया है. इस कार्यक्रम में भाजपा के केंद्रीय संघटक वी सतीश (BJP Central Constituent V Satish) नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़ें- बगहा: आदिवासी कन्या हाई स्कूल की सैकड़ों छात्राएं एनीमिया से पीड़ित, भोजन प्रबंधन पर उठे सवाल
बता दें कि बिहार भाजपा के 7 मोर्चों की संयुक्त बैठक सोमवार को पटना के रविंद्र भवन में आयोजित होगी. इस बैठक के लिए पूरे बिहार से पार्टी के कार्यकर्ता पटना पहुंच रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश चुनाव से ठीक पहले भाजपा बड़ा कार्यक्रम कर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करने की कोशिश में है. जिससे यूपी चुनाव में बिहार भाजपा के नेताओं को भी चुनाव प्रचार में उतारा जा सके. कार्यसमिति की बैठक में तमाम पदाधिकारियों को चुनाव को लेकर टिप्स दिए जाएंगे. वहीं, उनकी भूमिका भी तय की जा सकती है.
इस संबंध में बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू ने बताया कि बिहार भाजपा के पदाधिकारियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. इसमें 7 मोर्चों के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इसमें 1500 से ज्यादा पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया हिस्सा लेंगे. इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय संगठक वी सतीश कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें- जदयू में 2022 में गुटबाजी बनेगी बड़ी चुनौती, सीएम नीतीश कुमार के नाम पर एकजुटता दिखाने की कोशिश
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP