पटनाः बिहार की सियासत में कुछ बड़ा होने वाला है. बीजेपी दफ्तर में दिनभर चले मंथन के बाद सियासी तूफान आने के संकेत हैं. बीजेपी दफ्तर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में निर्णायक फैसले की उम्मीद जताई जा रही है.
भाजपा की आपात बैठकः इससे पहले गुरुवार के दिन बीजेपी दफ्तर में गहमा गहमी थी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक दिन के बिहार दौरे पर आए थे. इन सबके बीच पार्टी दफ्तर में बड़े नेताओं की सीक्रेट मीटिंग चल रही थी. मिल रही जानकारी के मुताबिक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी नागेंद्र नाथ, संगठन महामंत्री भिखू भाई दलसानिया, सुशील मोदी और विजय सिन्हा लगातार मंथन कर रहे थे.
11 बजे होगी बैठकः बैठक से जो सबसे बड़ी बात निकाल कर आ रही है, वह यह है कि आज 11 बजे दिन में बिहार विधान मंडल दल के नेता विजय सिन्हा के सरकारी आवास पर भाजपा विधान मंडल दल की बैठक बुलाई गई है. बैठक में तमाम विधायक और विधान पार्षद मौजूद रहेंगे. बैठक में बिहार भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद होंगे.
केंद्र के निर्देश पर बैठकः बैठक में बड़े फैसले पर सहमति बनी है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को भी बैठक में हिस्सा लेना था, लेकिन जरूरी काम से वह दिल्ली चले गए थे. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बीजेपी दफ्तर में उच्च स्तरीय बैठक केंद्र के निर्देश पर हुई.
सभी को पटना में रहने का निर्देशः जदयू खेमे से खबर यह आ रही है कि तमाम विधायकों को अलर्ट पर रखा गया है. विधायकों को पटना में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसा इसलिए निर्देशित किया गया है कि जब किसी बड़े फैसले की बारी आए तो विधायक तुरंत बुलावे पर मुख्यमंत्री आवास पहुंच जाएं.
यह भी पढ़ेंः
'कांग्रेस ने पहले लालू का राजनीतिक करियर बर्बाद किया, अब नीतीश का कर रहे'- सम्राट चौधरी
मोहन यादव का मिशन बिहार, बड़ा सवाल क्या लालू को छोड़ने को तैयार हैं यदुवंशी? यहां समझें समीकरण