ETV Bharat / state

Bihar Budget Session: फर्जी मदरसों की हो जांच, शिक्षक बहाली किसानों के मुआवजे का BJP ने उठाया मुद्दा

बिहार बीजेपी ने सदन के बाहर प्रदर्शन कर फर्जी मदरसों की जांच की मांग की. वहीं बिहार में शिक्षक बहाली और हाल ही में हुए ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान के चलते मुआवजे का मुद्दा भी उठाया.

Bihar Budget Session:
Bihar Budget Session
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 1:47 PM IST

पटना : बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज 14 दिन है. बीजेपी के विधायकों ने विधानसभा पोर्टिको में जमकर नारेबाजी की. बीजेपी के विधायक फर्जी मदरसे की जांच की मांग के साथ ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई की भी मांग की है. बीजेपी के विधायक अलग-अलग पोस्टर लेकर विधानसभा पोर्टिको में काफी देर तक नारेबाजी करते रहे और सरकार को घेरने की कोशिश की. बीजेपी के विधायक शिक्षक बहाली जल्द शुरू करने की भी मांग की. इसके साथ विधायक मंत्री इसराइल मंसूरी के इस्तीफे की मांग वाला पोस्टर भी ले रखा था.

ये भी पढ़ें- Bihar BJP: सम्राट चौधरी को विरासत मिली राजनीति, सबसे कम उम्र में राज्य सरकार में रह चुके हैं मंत्री

फसलों को भारी नुकसान पर मुआवजे की मांग: बिहार में ओलावृष्टि और अतिवृष्टि के कारण किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. ऐसे में सरकार की तरफ से मंगलवार को सदन में किसानों के मदद का आश्वासन दिया गया है. सभी डीएम से रिपोर्ट मांगने की बात कही गयी है. लेकिन बीजेपी के सदस्य इसे मुद्दा बना रहे हैं. बीजेपी के सदस्य बिहार के कानून व्यवस्था को लेकर सदन के बाहर और सदन के अंदर सरकार को घेरने की कोशिश करते रहे हैं. आज भी विधानसभा पोर्टिको में कानून व्यवस्था को लेकर काफी देर तक नारेबाजी करते रहे. बीजेपी के सदस्य आरोप लगा रहे थे कि सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सदन में जवाब देने से भाग रही है.

क्या है फर्जी मदरसों का मामला? : दरअसल, पटना हाइकोर्ट ने राज्य में अनुदानित 2459 मदरसों की जांच किये जाने के संबंध में याचिका की सुनवाई करते हुए 4 महीने के भीतर लगभग ढाई हजार मदरसों की जांच के आदेश दिए हैं. ये आदेश राज्य के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को दिया गया है. जांच पूरी होने तक 609 मदरसों के अनुदान को रोकने का भी आदेश दिया गया है. 4 महीने में जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा गया है. इसी मामले में बीजेपी ने विधायकों


पटना : बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज 14 दिन है. बीजेपी के विधायकों ने विधानसभा पोर्टिको में जमकर नारेबाजी की. बीजेपी के विधायक फर्जी मदरसे की जांच की मांग के साथ ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई की भी मांग की है. बीजेपी के विधायक अलग-अलग पोस्टर लेकर विधानसभा पोर्टिको में काफी देर तक नारेबाजी करते रहे और सरकार को घेरने की कोशिश की. बीजेपी के विधायक शिक्षक बहाली जल्द शुरू करने की भी मांग की. इसके साथ विधायक मंत्री इसराइल मंसूरी के इस्तीफे की मांग वाला पोस्टर भी ले रखा था.

ये भी पढ़ें- Bihar BJP: सम्राट चौधरी को विरासत मिली राजनीति, सबसे कम उम्र में राज्य सरकार में रह चुके हैं मंत्री

फसलों को भारी नुकसान पर मुआवजे की मांग: बिहार में ओलावृष्टि और अतिवृष्टि के कारण किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. ऐसे में सरकार की तरफ से मंगलवार को सदन में किसानों के मदद का आश्वासन दिया गया है. सभी डीएम से रिपोर्ट मांगने की बात कही गयी है. लेकिन बीजेपी के सदस्य इसे मुद्दा बना रहे हैं. बीजेपी के सदस्य बिहार के कानून व्यवस्था को लेकर सदन के बाहर और सदन के अंदर सरकार को घेरने की कोशिश करते रहे हैं. आज भी विधानसभा पोर्टिको में कानून व्यवस्था को लेकर काफी देर तक नारेबाजी करते रहे. बीजेपी के सदस्य आरोप लगा रहे थे कि सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सदन में जवाब देने से भाग रही है.

क्या है फर्जी मदरसों का मामला? : दरअसल, पटना हाइकोर्ट ने राज्य में अनुदानित 2459 मदरसों की जांच किये जाने के संबंध में याचिका की सुनवाई करते हुए 4 महीने के भीतर लगभग ढाई हजार मदरसों की जांच के आदेश दिए हैं. ये आदेश राज्य के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को दिया गया है. जांच पूरी होने तक 609 मदरसों के अनुदान को रोकने का भी आदेश दिया गया है. 4 महीने में जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा गया है. इसी मामले में बीजेपी ने विधायकों


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.