पटना : जदयू के अधिवेशन में पार्टी ने नेताओं ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का दावेदार करार दिया. वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि देश को नीतीश कुमार की जरूरत है. नीतीश कुमार के विकास मॉडल की जमकर वाहवाही की गई. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार काबिल नेता हैं. भाजपा ने पीएम पद की दावेदारी पर पलटवार (BJP counterattacks on Nitish kumar as PM candidate) किया.
इसे भी पढ़ेंः JDU के अधिवेशन में गरजे नीतीश: 'कुढ़नी की जीत पर BJP खुश लेकिन दो जगह की हार पर चर्चा भी नहीं'
भाजपा का पलटवारः भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में चुनाव हार रहे हैं. गोपालगंज के बाद कुढ़नी में हार हुई बावजूद इसके जदयू के कुछ नेता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का सपना दिखा रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर एक भी दल के नेता नीतीश कुमार के पक्ष में खड़े नहीं दिख रहे हैं. ना ही कोई गठबंधन बनने के आसार हैं. जनता दल यूनाइटेड के कुछ नेता नीतीश कुमार के रहमो करम पर पद पाना चाहते हैं, लिहाजा वो नीतीश कुमार के पक्ष में आवाज बुलंद कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले देश में आज की तारीख में कोई नेता नहीं है.
प्रधानमंत्री कैसा हो के लगे नारे: कृष्ण मेमोरियल हॉल में देश का प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो का नारा भी लगता रहा. राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद ललन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी बनाने का जो मिशन दिया गया है सब के सहयोग से इसे हासिल करेंगे. रामनाथ ठाकुर ने कहा कि दिल्ली की गद्दी पर नीतीश कुमार को बैठाना है यह संकल्प लेना है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लोग तो दिल्ली में नीतीश कुमार को बैठाना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ेंः 'देश मांगे नीतीश' का पोस्टर जारी, 2024 में दिल्ली की गद्दी पर बैठेंगे नीतीश, बैठक में एजेंडा सेट
नीतीश का भाजपा पर हमलाः पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में रविवार को जदयू का खुला अधिवेशन हुआ. अधिवेशन में नीतीश कुमार सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए. कई राज्यों के अध्यक्ष भी इस मौके पर मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने खुला अधिवेशन को संबोधित करते हुए पार्टी की आगे की रणनीति का खुलासा किया. कहा, कुढ़नी चुनाव परिणाम से बीजेपी के लोग बहुत खुश हो रहे हैं. लेकिन दो चुनाव हार गए उसकी कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं. 2024 में पता (Nitish targeted BJP in JDU session) चल जाएगा.