पटना: वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को लेकर कई तरह का बयान दिया. उन्होंने साफ-साफ कहा कि शुरू से ही भाजपा के नेता हमें परेशान करने में लगे हैं. कुढ़नी में हमने उम्मीदवार दिया है तो बीजेपी के लोग तरह-तरह का बयान दे रहे हैं. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मिथिलेश तिवारी ने (BJP Counter Attack On Statement Of VIP) पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि गोपालगंज में जो उपचुनाव हुआ था उसको लेकर जो बातें मुकेश साहनी कह रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है. भारतीय जनता पार्टी के किसी नेता ने उन्हें नहीं कहा था कि वो अपना उम्मीदवार नहीं दें.
ये भी पढ़ें- बोले मुकेश सहनी- 'बैसाखी की नहीं है जरूरत, कुढनी विधानसभा में होगी हमारी जीत'
'मुकेश सहनी ने महागठबंधन का साथ देने के लिए उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा और आज कुछ से कुछ बोल रहे हैं. उन्हें पता होना चाहिए की भाजपा ने उन्हें लगातार साथ दिया था और भारतीय जनता पार्टी के कारण ही उनकी राजनीति बिहार में चली थी. लेकिन अब वो कहां है, किसके साथ है, क्या कर रहे है?, ये उनके समाज के लोग भी जान गए हैं. क्या दशा उनकी हो रही है, वो भी समझते होंगे, मुकेश साहनी कहते थे कोई भी सहनी उम्मीदवार कुढ़नी उपचुनाव में मैदान में खड़ा होगा में समर्थन करूंगा, अब क्या हो गया?, कुढ़नी में शेखर सहनी को खड़ा कर दिया. उनका साथ क्यों नहीं देते हैं?.' - मिथिलेश तिवारी, बीजेपी प्रवक्ता
बीजेपी ने मुकेश सहनी पर किया पलटवार : बीजेपी प्रवक्ता मिथिलेश तिवारी ने विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको मल्लाह प्रेम रहता तो अपनी पार्टी का उम्मीदवार खड़ा कर दिए और अब बीजेपी पर कुछ से कुछ लांछन लगाते हैं. कुढ़नी में जो उपचुनाव हो रहा है, वहां भाजपा के उम्मीदवार की जीत तय है. जनता बीजेपी के साथ है. मुकेश साहनी कुछ भी कर लें, उनका समाज भी अब उनके साथ नही है. क्योंकि उनका असली चेहरा उजागर हो गया है. वो किसका साथ दे रहे है, निषाद समाज के बड़े नेता हमारे साथ हैं और निषाद समाज भी बीजेपी के साथ खड़ी है. अब उनका कुछ चलनेवाला नहीं है. कुछ भी बयानबाजी कर लें कुछ नहीं होनेवाला है.