ETV Bharat / state

बीजेपी ने जीतन राम मांझी के बयान की निंदा की, कहा- 'बड़े हैं तो बड़प्पन दिखाएं, समाज का ध्यान रखें'

बीजेपी ने जीतन राम मांझी के बयान की निंदा की (BJP Condemns Jitan Ram Manjhi Statement) है. प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि बड़े आदमी को अपनी बड़ाई खुद से नहीं करनी चाहिए. उनको समाज के हर वर्ग का ध्यान रखना चाहिए.

बीजेपी ने जीतन राम मांझी के बयान की निंदा की
बीजेपी ने जीतन राम मांझी के बयान की निंदा की
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 7:07 PM IST

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के विवादास्पद बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. सहयोगी बीजेपी ने भी कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि ब्राह्मणों पर जीतन राम मांझी का बयान (Jitan Ram Manjhi Statement on Brahmins) बेहद निंदनीय है. प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि मांझी बड़े नेता हैं. लिहाजा उन्हें किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- मांझी के विवादित बयान पर बोली RJD- 'सफाई देने का कोई फायदा नहीं, ब्राह्मण समाज से मांगें माफी'

बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि ब्राह्मण हमारे समाज को दिशा देने का काम करते हैं. ब्राह्मण कोई जाति नहीं है, यह एक विचारधारा है. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी का विवादास्पद बयान बेहद अशोभनीय है. समाज में हर वर्ग और जाति का महत्व है. किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना ठीक नहीं है.अगर कोई किसी वर्ग विशेष से आते हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप उस वर्ग के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर सकते हैं. उनको ऐसा करने से बचना चाहिए.

देखें रिपोर्ट

"बड़े बड़ाई ना करैं, बड़ो न बोले बोल. रहिमन हीरा कब कहै, लाख टका मम मोल. बड़े आदमी को अपनी बड़ाई खुद से नहीं करनी चाहिए. उनको समाज के हर वर्ग का ध्यान रखना चाहिए. अभिव्यक्ति की आजादी को ये मतलब नहीं कि आप किसी जाति या समाज के बारे में गलत बातें कहें"- अरविंद सिंह, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी

ये भी पढ़ें: बोले कांग्रेस MLC- 'मांझी ने खुले मंच से ब्राह्मणों को दी है गाली, CM तुरंत करें कार्रवाई'

दरअसल, मांझी एक वीडियो में सभा को संबोधित करते हुए कहते हैं कि "आप लोग माफ कीजिएगा. हम सबलोग को कहते हैं कि आजकल हमारे गरीब तबके के लोगों में धर्म की प्रासंगिकता ज्यादा आ रही है. सत्य नारायण पूजा का हमलोग नाम भी नहीं जानते थे, लेकिन हर जगह हमलोग के टोला में सत्य नारायण स्वामी की पूजा हो रही है. इतना भी लाज नहीं लगता है हमलोगों का कि पंडित @$#&#@ कहता है कि नहीं खाएंगे बाबू आप लोग पैसे दे दीजिए."

हालांकि विवाद बढ़ने के बाद मांझी ने माफी मांग ली है. उन्होंने कहा, "हम अपने समाज के लिए 'हरामी' शब्द का इस्तेमाल किया था. पंडित जी के लिए नहीं किया था. अगर इसमें कहीं गलतफहमी हो गई हो तो हम इसके लिए माफी चाहते हैं. लेकिन हम अपने समाज के लिए कहा था कि ऐसे आप लोग हो गए हैं कि अपने देवता को छोड़कर दूसरे का पूजा कराते हैं. उसमें भी शर्म आना चाहिए कि आपके यहां जो नहीं खाने वाले हैं, उनसे आपलोग पूजा कराते हैं."

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के विवादास्पद बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. सहयोगी बीजेपी ने भी कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि ब्राह्मणों पर जीतन राम मांझी का बयान (Jitan Ram Manjhi Statement on Brahmins) बेहद निंदनीय है. प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि मांझी बड़े नेता हैं. लिहाजा उन्हें किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- मांझी के विवादित बयान पर बोली RJD- 'सफाई देने का कोई फायदा नहीं, ब्राह्मण समाज से मांगें माफी'

बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि ब्राह्मण हमारे समाज को दिशा देने का काम करते हैं. ब्राह्मण कोई जाति नहीं है, यह एक विचारधारा है. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी का विवादास्पद बयान बेहद अशोभनीय है. समाज में हर वर्ग और जाति का महत्व है. किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना ठीक नहीं है.अगर कोई किसी वर्ग विशेष से आते हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप उस वर्ग के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर सकते हैं. उनको ऐसा करने से बचना चाहिए.

देखें रिपोर्ट

"बड़े बड़ाई ना करैं, बड़ो न बोले बोल. रहिमन हीरा कब कहै, लाख टका मम मोल. बड़े आदमी को अपनी बड़ाई खुद से नहीं करनी चाहिए. उनको समाज के हर वर्ग का ध्यान रखना चाहिए. अभिव्यक्ति की आजादी को ये मतलब नहीं कि आप किसी जाति या समाज के बारे में गलत बातें कहें"- अरविंद सिंह, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी

ये भी पढ़ें: बोले कांग्रेस MLC- 'मांझी ने खुले मंच से ब्राह्मणों को दी है गाली, CM तुरंत करें कार्रवाई'

दरअसल, मांझी एक वीडियो में सभा को संबोधित करते हुए कहते हैं कि "आप लोग माफ कीजिएगा. हम सबलोग को कहते हैं कि आजकल हमारे गरीब तबके के लोगों में धर्म की प्रासंगिकता ज्यादा आ रही है. सत्य नारायण पूजा का हमलोग नाम भी नहीं जानते थे, लेकिन हर जगह हमलोग के टोला में सत्य नारायण स्वामी की पूजा हो रही है. इतना भी लाज नहीं लगता है हमलोगों का कि पंडित @$#&#@ कहता है कि नहीं खाएंगे बाबू आप लोग पैसे दे दीजिए."

हालांकि विवाद बढ़ने के बाद मांझी ने माफी मांग ली है. उन्होंने कहा, "हम अपने समाज के लिए 'हरामी' शब्द का इस्तेमाल किया था. पंडित जी के लिए नहीं किया था. अगर इसमें कहीं गलतफहमी हो गई हो तो हम इसके लिए माफी चाहते हैं. लेकिन हम अपने समाज के लिए कहा था कि ऐसे आप लोग हो गए हैं कि अपने देवता को छोड़कर दूसरे का पूजा कराते हैं. उसमें भी शर्म आना चाहिए कि आपके यहां जो नहीं खाने वाले हैं, उनसे आपलोग पूजा कराते हैं."

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.