पटनाः बिहार विधान परिषद में अवधेश नारायण सिंह को कार्यकारी सभापति बना दिया गया है. लेकिन अभी तक नॉमिनेशन के लिए 12 सीटों पर कोई फैसला नहीं हुआ. बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में लोजपा को देने के बाद आधी-आधी सीटों पर बीजेपी जेडीयू ने चुनाव लड़ा था. इसलिए विधान परिषद में भी आधी सीटों पर दावेदारी बीजेपी की बनती है.
विधान परिषद के सीटों पर बीजेपी की दावेदारी
बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय अपने बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. सच्चिदानंद राय ने आज फिर एक बड़ा बयान दिया कि विधान परिषद की सीटों को लेकर बीजेपी की बराबर की दावेदारी बनती है. विधान परिषद में 29 सीटों को भरा जाना है. 9 विधानसभा से चुनाव होकर सदस्य आएंगे और चुनाव आयोग ने उसकी तिथि निकाल दी है.
वहीं, 8 शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव होंगे. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण और सबकी नजर 12 नॉमिनेशन वाले सीटों पर है. इसी 12 नॉमिनेशन वाले सीटों को लेकर बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय का कहना है इसमें बीजेपी की बराबर की भागीदारी बनेगी और इस पर जल्दी फैसला होना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः अवधेश नारायण सिंह ने विधान परिषद के कार्यकारी सभापति का संभाला पदभार
'12 सीटों पर हमारा नेतृत्व जल्द फैसला लेगा'
सच्चिदानंद राय ने कहा है कि सभापति पद को लेकर भी मैंने ही राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहा था और उन्होंने जल्द फैसला लेने की बात कही थी. आज अवधेश नारायण सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया है. इसी तरह नॉमिनेशन के 12 सीटों पर भी हमारा नेतृत्व जल्द फैसला लेगा. इस सवाल पर कि क्या नीतीश कुमार को जल्दी फैसला लेना चाहिए. सच्चिदानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार कौन होते हैं, हमारा पार्टी नेतृत्व फैसला करेगा.
नॉमिनेशन की सीटों पर सबकी नजर
बिहार विधानसभा का चुनाव इसी साल होना है और उससे पहले विधान परिषद की 29 सीटों पर ही फैसला हो जाएगा. 17 सीटों का तो चुनाव होना है. लेकिन 12 सीटों को नॉमिनेशन से भरा जाना है. इस पर एनडीए में किस प्रकार से सहमति बनती है देखने वाली बात होगी. क्योंकि बीजेपी और जदयू में कई दावेदार हैं. दोनों पार्टी के लिए सबको संतुष्ट करना आसान नहीं है. लेकिन इन सीटों को लेकर अब दबाव बनाने की रणनीति शुरू हो गई है.