पटना: बीजेपी की नई राष्ट्रीय टीम में बिहार के ऋतु राज सिन्हा को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है. आज ऋतुराज सिंहा दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. वहीं ऋतुराज सिन्हा ने राष्ट्रीय महामंत्री बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बिहार के मामलों को वह सदा उठाते रहेंगे और जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है, उसे निभाने का लगातार प्रयास करेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी बिहार में बेहतर करेगी.
'ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने का होगा प्रयास': राष्ट्रीय महामंत्री ने आगे कहा कि लगातार बिहार में संगठन को मजबूत करने का काम हो रहा है और निश्चित तौर पर हमें भी जो जिम्मेदारी मिली है, उसको हम निभाएंगे. बिहार में संगठन और ज्यादा मजबूत हो उसको लेकर बड़े नेता भी लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसलिए उनका भी प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को संगठन से जोड़े. बीजेपी की जो रणनीति बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की, उसमें भी पूरी ताकत झोंक दूंगा.
"पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरे लगन से निभागउंगा. मेरा प्रयास होगा कि संगठन को बिहार में मजबूती प्रदान करने के लिए अपना बेहतर दूं. इसमें ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ सकूं."- ऋतुराज सिन्हा, राष्ट्रीय महामंत्री, बीजेपी
'संगठन की मजबूती के लिए करूंगा काम ': ऋतुराज सिंह ने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी के साथ कुछ और छोटे दल भी हैं. निश्चित तौर पर सभी एक साथ मिलकर आगे बढ़े. इसको लेकर भी हमारा प्रयास जारी रहेगा. पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है. उसे निभाने की पूरा कोशिश करूंगा. मुझे उम्मीद है कि हम पार्टी की जिम्मेदारी को पूरा करते हुए संगठन की मजबूती के लिए जो काम करेंगे उससे कहीं ना कहीं पार्टी को फायदा होगा