पटनाः राजद ने भाजपा पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने भाजपा का अंबेडकर समागम को लेकर निशाना साधा. प्रवक्ता ने कहा कि जिस भाजपा ने बाबा साहेब की प्रतिमा को तोड़ने और गोडसे का महिमामंडन करने का काम किया, आज उस भाजपा के पास कोई नैतिक अधिकार नहीं है कि वह पुण्यतिथि मनाए.
"मूर्ति तोड़ने वाली भाजपा आज पुण्यतिथि मना रही है. जो भाजपा गोडसे का महिमामंडन करता हो, संविधान को नहीं मानता हो और संविधान बदलने की बात करता हो, उसके कोई नैतिक अधिकार नहीं है कि अंबेडकर समागम और पुण्यतिथि मनाए." -शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता
पटना राजद कार्यालय में दी श्रद्धांजलिः दरअसल, बुधवार को पटना राजद कार्यालय में बाबा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मौजूद राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि हमारी पार्टी बाबा साहब अंबेडकर के आदर्शों पर चल रही है. राजद दलित, शोषित और पीड़ित लोगों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है.
कल भाजपा का अंबेडकर समागमः गुरुवार को पटना के मिलर हाईस्कूल में भाजपा की ओर से अंबेडकर समागम का आयोजन किया जा रहा है. इसपर राजद प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा वोट के लिए किया जा रहा है. कहा कि देश की कई जगहों पर बाबा साहब मूर्ति को तोड़ने का काम भाजपाई लोगों ने किया है. अब दिखावा करने के लिए बाबा साहब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः