ETV Bharat / state

BJP Black Day: 'नीतीश सरकार हत्यारी है, विधायक और सांसद पर लाठी चलाने वाली सरकार पर करेंगे मुकदमा'- सम्राट चौधरी - Bihar Politics

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विधानसभा मार्च के दौरान लाठाचार्ज की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमरा की सरकार हत्यारी सरकार है और वो इसके खिलाफ सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 11:46 AM IST

सम्राट चौधरी का सीएम नीतीश पर हमला

पटना: पटना में गुरुवार को बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार को हिम्मत नहीं है क्या. अपराधी को एक लाठी भी नहीं मार सकती है और बीजेपी के विधायक को और सांसदों के ऊपर लाठीचार्ज किया गया है. यह कहीं से भी उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें- BJP Black Friday: विधानसभा में काली पट्टी बांधकर भाजपा विधायकों का मौन प्रदर्शन, लाठीचार्ज में बीजेपी नेता की मौत पर विरोध

सम्राट चौधरी का CM नीतीश पर हमला: बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश की पुलिस भी झूठ बोल रही है. जो बीजेपी के कार्यकर्ता मारे हैं. उनके साथ उन्हें जो हॉस्पिटल में भर्ती करने गए थे. उसके हालात क्या था यह सब लोग जानते हैं. नीतीश की पुलिस पूरी तरह से झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा कि संसद और विधायकों पर लाठी चलाई गई और जिस तरह की स्थिति वहां पर बनी हुई थी और किसी की जान भी जा सकती थी. लेकिन नीतीश कुमार सब कुछ चुपचाप देखते रहे. सम्राट चौधरी ने कहा कि जनता देख रही है कि किस तरह की सरकार उनकी है और क्या-क्या उन्होंने किया है.

लाठीचार्ज पर सरकार को घेरा: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि अब उनकी पुलिस कुछ से कुछ बोल रही है. वह सब चलने वाला नहीं है. विधायक को विशेषाधिकार है और वह सदन में इस मामले को रखेंगे. सांसद भी लोकसभा में इस मामले को रखेंगे. ताकि पुलिस को लाठी चलाने की छूट किसने दिए. पुलिस को कितना लाठी चलाने का अधिकार है, यह सब लोग जानते हैं. लेकिन इन लोगों ने जानबूझकर पुलिस की लाठी चलवाई है. यह जनता भी देख रही है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. आज हम कला दिवस मना रहे हैं. कल पूरे प्रदेश में धरना देंगे. लोगों को जाकर बताएंगे कि किस तरह से नीतीश कुमार तानाशाही सरकार बिहार में चलने का काम कर रहे हैं.

"वह कुछ भी कह लें लेकिन सच्चाई जो है, वह सामने है. भाजपा कार्यकर्ता की मौत हुई है और लाठीचार्ज में मौत हुई है. बिहार पुलिस पूरी तरह से सरकार द्वारा जो मन ग्रंथ बात कही जा रही है, उसके साथ में है. जबकि जो लोग उनके साथ उन्हें अस्पताल लेकर गए, सबका प्रमाण है. इस बार लाठीचार्ज में भाजपा कार्यकर्ता की मौत हुई है. विधायक को सांसदों पर जिस तरह से लाठी चलाई गई है. उसको लेकर हम सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाएंगे और लोगों को यह बताने का काम करेंगे कि यह लाठी गोली की सरकार है."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

सम्राट चौधरी का सीएम नीतीश पर हमला

पटना: पटना में गुरुवार को बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार को हिम्मत नहीं है क्या. अपराधी को एक लाठी भी नहीं मार सकती है और बीजेपी के विधायक को और सांसदों के ऊपर लाठीचार्ज किया गया है. यह कहीं से भी उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें- BJP Black Friday: विधानसभा में काली पट्टी बांधकर भाजपा विधायकों का मौन प्रदर्शन, लाठीचार्ज में बीजेपी नेता की मौत पर विरोध

सम्राट चौधरी का CM नीतीश पर हमला: बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश की पुलिस भी झूठ बोल रही है. जो बीजेपी के कार्यकर्ता मारे हैं. उनके साथ उन्हें जो हॉस्पिटल में भर्ती करने गए थे. उसके हालात क्या था यह सब लोग जानते हैं. नीतीश की पुलिस पूरी तरह से झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा कि संसद और विधायकों पर लाठी चलाई गई और जिस तरह की स्थिति वहां पर बनी हुई थी और किसी की जान भी जा सकती थी. लेकिन नीतीश कुमार सब कुछ चुपचाप देखते रहे. सम्राट चौधरी ने कहा कि जनता देख रही है कि किस तरह की सरकार उनकी है और क्या-क्या उन्होंने किया है.

लाठीचार्ज पर सरकार को घेरा: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि अब उनकी पुलिस कुछ से कुछ बोल रही है. वह सब चलने वाला नहीं है. विधायक को विशेषाधिकार है और वह सदन में इस मामले को रखेंगे. सांसद भी लोकसभा में इस मामले को रखेंगे. ताकि पुलिस को लाठी चलाने की छूट किसने दिए. पुलिस को कितना लाठी चलाने का अधिकार है, यह सब लोग जानते हैं. लेकिन इन लोगों ने जानबूझकर पुलिस की लाठी चलवाई है. यह जनता भी देख रही है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. आज हम कला दिवस मना रहे हैं. कल पूरे प्रदेश में धरना देंगे. लोगों को जाकर बताएंगे कि किस तरह से नीतीश कुमार तानाशाही सरकार बिहार में चलने का काम कर रहे हैं.

"वह कुछ भी कह लें लेकिन सच्चाई जो है, वह सामने है. भाजपा कार्यकर्ता की मौत हुई है और लाठीचार्ज में मौत हुई है. बिहार पुलिस पूरी तरह से सरकार द्वारा जो मन ग्रंथ बात कही जा रही है, उसके साथ में है. जबकि जो लोग उनके साथ उन्हें अस्पताल लेकर गए, सबका प्रमाण है. इस बार लाठीचार्ज में भाजपा कार्यकर्ता की मौत हुई है. विधायक को सांसदों पर जिस तरह से लाठी चलाई गई है. उसको लेकर हम सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाएंगे और लोगों को यह बताने का काम करेंगे कि यह लाठी गोली की सरकार है."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.