पटना: बिहार में मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा जोरों पर है. मंत्रिमंडल विस्तार का मामला फिलहाल लटका हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों कहा था कि बीजेपी की तरफ से सूची नहीं मिली है. ऐसे में भूपेंद्र यादव के बिहार आने से एक बार फिर इस पर चर्चा होने लगी है. हालांकि, नीतीश कुमार ने कहा था कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें...अगले सप्ताह भूपेंद्र और नीतीश के बीच मंत्रिमंडल विस्तार पर हो सकती है बैठक
भूपेन्द्र यादव और नीतीश कुमार को लेकर चर्चा
बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेन्द्र यादव पटना पहुंच चुके हैं. उनके पटना पहुंचने के साथ ही एक बार फिर से नीतीश कैबिनेट के विस्तार की चर्चा तेज हो चुकी है. माना जा रहा है कि आज कभी भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार भाजपा प्रभारी की मुलाकात हो सकती है. इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा होगी और ऐसा माना जा रहा है कि उसी मुलाकात के वक्त मंत्रिमंडल विस्तार पर मुहर लगेगी.
ये भी पढ़ें...मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर संशय, कुछ मुद्दों पर भाजपा जदयू के बीच असहमति
कैबिनेट विस्तार का फॉर्मूल तय होने की बात
बता दें कि खरमास के तुरंत बाद एनडीए सरकार की कैबिनेट विस्तार की चर्चा पिछले कई दिनों से चल रही थी. नीतीश ने भी कहा था कि कैबिनेट विस्तार के लिए भाजपा की ओर से प्रस्ताव का इंतजार है.