पटना: नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी को लेकर इन दिनों देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. आम लोगों के साथ अब राजनीतिक दल भी इस कानून के विरोध में सड़क पर उतर चुके हैं. विपक्ष के आक्रामक रवैए को देखकर अब बीजेपी इस कानून के पक्ष में लोगों को जागरूक करने के लिए गांव-गांव जाकर जागरुकता अभियान चलाएगी. साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्र में सीएए और एनआरसी के साथ एनपीआर को लेकर लोगों को समझाएगी कि यह कानून देश के लिए कितना जरूरी है.
'नीतीश कुमार फंस चुके हैं'
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि विपक्ष के इस नकारात्मक राजनीति की वजह से लोग दिग्भ्रमित होकर सड़क पर बिल का विरोध कर रहे हैं. जो किसी के हित में नहीं है. लोगों को समझाने के लिए बीजेपी अब गांव से लेकर शहर तक जागरुकता अभियान चलाएगी और लोगों को बताएगी कि इस बिल से किसी को कुछ नुकसान होने वाला नहीं है. यह बिल देश हित के लिए बना है. वहीं इस पर विपक्ष ने हमला बोला है. आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने कहा है सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर नीतीश कुमार फंस चुके हैं. अब बीजेपी चाहे जो भी जागरुकता रैली या अभियान चला ले, लोग अब इनके दिग्भ्रमित प्लान में आने वाली नहीं है.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: CAA पर नीतीश कुमार के स्टैंड से नाराज JDU अल्पसंख्यक सेल के महासचिव का इस्तीफा
'अभियान को नहीं मिलेगा समर्थन'
विजय प्रकाश ने कहा कि इस कानून को लेकर जिस तरह से छात्र सड़क पर उतरे हैं, वह अब समझ चुके हैं कि इस कानून से किसकी क्षति होने वाली है. दलित भी अब इस कानून के बारे में जान चुके हैं. इसलिए बीजेपी के किसी भी अभियान में इन लोगों का समर्थन नहीं होगा. बता दें कि नागरिकता संशोधन विधेयक, एनआरसी के बाद अब एनपीआर पर राजनीतिक दल केंद्र सरकार को घेरने में लगी हुई है.