पटना: महागठबंधन के नेता लगातार नीतीश कुमार को अपने गठबंधन में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं. राजद के बाद अब हम भी नीतीश कुमार पर डोरे डाल रही है. हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि, माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से अनुरोध करते हैं कि बीजेपी के खिलाफ शंखनाद करें. जिसपर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि महागठबंधन के नेता दिन में सपने देख रहे हैं. एनडीए एकजुट है एकगुट है.
नीतीश कुमार को हम ने दिया न्यौता
प्रशांत किशोर ने ममता बनर्जी से मुलाकात क्या की, महागठबंधन नेताओं की बांछें खिल गईं. हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर के मुलाकात पर खुशी जाहिर की. रिजवान ने कहा कि नीतीश कुमार को भी अपने स्टैंड पर विचार करना चाहिए. देश की अखंडता की रक्षा के लिए उन्हें महागठबंधन का हिस्सा बनना चाहिए.
BJP का पलटवार
हम प्रवक्ता के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयूख ने कहा है कि महागठबंधन नेता दिवास्वप्न देख रहे हैं. वह हार से पूरी तरह हताश और निराश हैं. केंद्र में भी हम मजबूती से सरकार चला रहे हैं और बिहार में भी जदयू के साथ हमारा मजबूत गठजोड़ है. एनडीए एकजुट है एकगुट है. महागठबंधन के नेता अपनी चिंता करें. बिहार और देश की चिंता उन्हें करने की जरूरत नहीं है.