पटना: पश्चिम बंगाल की राजनीति इन दिनों गर्म है. बीजेपी का आरोप है कि बंगाल में कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है. जिससे पार्टी के अंदर आक्रोश है. पार्टी के तमाम नेता बंगाल सीएम ममता बनर्जी पर चौतरफा हमला बोल रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि ममता बनर्जी बंगाल में तानाशाही कर रही हैं.
ममता बनर्जी की विदाई तय है- निखिल आनंद
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने ममता बनर्जी पर तल्ख तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की विदाई तय है. हताशा और निराशा में ममता बनर्जी हत्या की राजनीति कर रही हैं. ममता बनर्जी की हरकतों से बीजेपी खेमे में खासी नाराजगी है.
'BJP के आने से पश्चिम बंगाल में सुशासन आएगा'
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के अंदर तमाम संवैधानिक संस्थाओं को ध्वस्त कर दिया है. वह राज्य के अंदर हिंसा की राजनीति कर रही हैं. निखिल आनंद ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में बंगाल की जनता ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस दोनों को हिंद महासागर में फेंक देगी. वहां बीजेपी सरकार बनेगी और सुशासन आएगा.
मालूम हो कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों बीजेपी के निशाने पर हैं. पश्चिम बंगाल के अंदर टीएमसी कार्यकर्ता लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं. इस पूरे मामले को केंद्र सरकार ने भी गंभीरता से लिया है.