पटना: राजद विधायक तेजप्रताप यादव ने आज सरकार पर कई आरोप लगाए. साथ ही सदन में मंत्री के बर्ताव को लेकर भी सरकार को घेरने की कोशिश की. इस पर बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि सदन में कौन किस ढंग से पेश आ रहा है, ये जनता देख रही है. आज उन्हें सदन की मर्यादा की याद आ रही है और हमारे मंत्री को लेकर जिस तरह का ये बयान दे रहे हैं, उसे क्या कहा जायेगा. उन्होंने कहा कि किस पार्टी के लोग किस तरह के हैं ये बिहार की जनता जानती है.
ये भी पढ़ें- मंत्री के फरियाने की चुनौती पर बोले तेज प्रताप- गुंडागर्दी कर रहे हैं रामसूरत राय, सदन के बाहर नहीं चलेगा
''अब तेजस्वी और तेजप्रताप भी कई बार सदन के सदस्य बनकर आते रहे हैं. उसके बाद भी वो कुछ सीखना नहीं चाहते हैं. अगर सीखना चाहते तो आज उन लोगों का ये हाल नहीं होता. अभी भी समय है, उन दोनों भाईयों को बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. उन्हें समझ जाना चाहिए कि जनता बार-बार उन्हें हाशिये पर क्यों खड़ा कर रही है. जनता इनके व्यवहार से अभी भी संतुष्ट नहीं है''- विनोद शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता
'सरकार की बात सुनने की रखें क्षमता'
बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने साफ-साफ कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है और राज्य में विकास के काम हो रहे हैं. विपक्ष अगर कोई सुझाव विकास कार्यों को लेकर सदन में देता है, तो सरकार उसका स्वागत करती है. हम चाहते हैं कि विपक्ष जनहित के मामलों को लाए, लेकिन शालीनता के साथ सरकार की बात को सुनने की क्षमता भी रखे.