पटना: बीजेपी प्रवक्ता राम सागर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम खुद ही जेडीयू कार्यकर्ताओं से पीएम होने का नारे लगवाते हैं. हालांकि बाद में यह भी कह देते हैं कि उनको प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में स्वयं को घोषित करवाते हैं और ड्रामा करते हैं कि उनको किसी पद की लालसा नहीं है. राम सागर ने कहा कि जिस व्यक्ति को बिहार की जनता ने खारिज कर दिया हो, उस पर देश की जनता कैसे भरोसा करेगी.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'देश का PM कैसा हो.. नीतीश कुमार जैसा हो', CM की मौजूदगी में JDU कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे
नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी पर बीजेपी का कटाक्ष: राम सागर सिंह ने कहा कि शुरू से ही नीतीश कुमार की कथनी और करनी में फर्क रहा है. राबड़ी देवी जब बिहार की मुख्यमंत्री बनीं थीं, तब उन्होंने कहा था कि अब उनको मुख्यमंत्री पद की लालसा नहीं है और कटाक्ष भी किया था लेकिन बाद में सीएम बन गए. इसीलिए नीतीश कुमार के बारे के जनता जान चुकी है कि वो कभी भी कथनी और करनी में फर्क कर सकते हैं. इसीलिए जनता भी उन पर विश्वास नहीं करती है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि वैसे कोई भी विपक्षी दल उनको पीएम उम्मीदवार के रूप से स्वीकार नहीं करेगा.
"ये जनता से नारे लगवाते हैं, कार्यकर्ता से नारे लगवाते हैं. ये जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी से प्रधानमंत्री पद के लिए प्रस्ताव पारित करवाते हैं और ड्रामा करते हैं कि मैं कैंडिटेट नहीं हूं. अरे आपको कौन पीएम कैंडिडेट बनाने जा रहा है?"- राम सागर सिंह, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी
जेडीयू दफ्तर में लगे नीतीश के लिए नारे: दरअसल, रविवार को पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में पार्टी की अहम बैठक थी. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे. जैसे ही सीएम दफ्तर पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने उनके पक्ष में नारे लगाने शुरू कर दिए. कार्यकर्ताओं ने कई बार 'देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो' के नारे लगाए.