ETV Bharat / state

Mission 2024: 'JDU कार्यकर्ताओं से नारे लगवाते हैं.. और ड्रामा करते हैं कि मैं PM कैंडिडेट नहीं हूं', BJP का नीतीश पर हमला - CM Nitish Kumar

जेडीयू दफ्तर में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 'देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो' के नारे लगने के बाद एक बार फिर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष की ओर से पीएम उम्मीदवारी को लेकर कयास का दौर शुरू हो गया है. उधर बीजेपी ने इसको लेकर सीएम पर जोरदार हमला बोला है. प्रवक्ता राम सागर सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि खुद ही वो नारे लगवाते हैं और खुद ही अपनी उम्मीदवारी को खारिज कर देते हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
author img

By

Published : May 29, 2023, 10:28 AM IST

Updated : May 29, 2023, 10:35 AM IST

बीजेपी प्रवक्ता राम सागर सिंह

पटना: बीजेपी प्रवक्ता राम सागर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम खुद ही जेडीयू कार्यकर्ताओं से पीएम होने का नारे लगवाते हैं. हालांकि बाद में यह भी कह देते हैं कि उनको प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में स्वयं को घोषित करवाते हैं और ड्रामा करते हैं कि उनको किसी पद की लालसा नहीं है. राम सागर ने कहा कि जिस व्यक्ति को बिहार की जनता ने खारिज कर दिया हो, उस पर देश की जनता कैसे भरोसा करेगी.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'देश का PM कैसा हो.. नीतीश कुमार जैसा हो', CM की मौजूदगी में JDU कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे

नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी पर बीजेपी का कटाक्ष: राम सागर सिंह ने कहा कि शुरू से ही नीतीश कुमार की कथनी और करनी में फर्क रहा है. राबड़ी देवी जब बिहार की मुख्यमंत्री बनीं थीं, तब उन्होंने कहा था कि अब उनको मुख्यमंत्री पद की लालसा नहीं है और कटाक्ष भी किया था लेकिन बाद में सीएम बन गए. इसीलिए नीतीश कुमार के बारे के जनता जान चुकी है कि वो कभी भी कथनी और करनी में फर्क कर सकते हैं. इसीलिए जनता भी उन पर विश्वास नहीं करती है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि वैसे कोई भी विपक्षी दल उनको पीएम उम्मीदवार के रूप से स्वीकार नहीं करेगा.

"ये जनता से नारे लगवाते हैं, कार्यकर्ता से नारे लगवाते हैं. ये जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी से प्रधानमंत्री पद के लिए प्रस्ताव पारित करवाते हैं और ड्रामा करते हैं कि मैं कैंडिटेट नहीं हूं. अरे आपको कौन पीएम कैंडिडेट बनाने जा रहा है?"- राम सागर सिंह, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी

जेडीयू दफ्तर में लगे नीतीश के लिए नारे: दरअसल, रविवार को पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में पार्टी की अहम बैठक थी. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे. जैसे ही सीएम दफ्तर पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने उनके पक्ष में नारे लगाने शुरू कर दिए. कार्यकर्ताओं ने कई बार 'देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो' के नारे लगाए.

बीजेपी प्रवक्ता राम सागर सिंह

पटना: बीजेपी प्रवक्ता राम सागर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम खुद ही जेडीयू कार्यकर्ताओं से पीएम होने का नारे लगवाते हैं. हालांकि बाद में यह भी कह देते हैं कि उनको प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में स्वयं को घोषित करवाते हैं और ड्रामा करते हैं कि उनको किसी पद की लालसा नहीं है. राम सागर ने कहा कि जिस व्यक्ति को बिहार की जनता ने खारिज कर दिया हो, उस पर देश की जनता कैसे भरोसा करेगी.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'देश का PM कैसा हो.. नीतीश कुमार जैसा हो', CM की मौजूदगी में JDU कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे

नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी पर बीजेपी का कटाक्ष: राम सागर सिंह ने कहा कि शुरू से ही नीतीश कुमार की कथनी और करनी में फर्क रहा है. राबड़ी देवी जब बिहार की मुख्यमंत्री बनीं थीं, तब उन्होंने कहा था कि अब उनको मुख्यमंत्री पद की लालसा नहीं है और कटाक्ष भी किया था लेकिन बाद में सीएम बन गए. इसीलिए नीतीश कुमार के बारे के जनता जान चुकी है कि वो कभी भी कथनी और करनी में फर्क कर सकते हैं. इसीलिए जनता भी उन पर विश्वास नहीं करती है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि वैसे कोई भी विपक्षी दल उनको पीएम उम्मीदवार के रूप से स्वीकार नहीं करेगा.

"ये जनता से नारे लगवाते हैं, कार्यकर्ता से नारे लगवाते हैं. ये जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी से प्रधानमंत्री पद के लिए प्रस्ताव पारित करवाते हैं और ड्रामा करते हैं कि मैं कैंडिटेट नहीं हूं. अरे आपको कौन पीएम कैंडिडेट बनाने जा रहा है?"- राम सागर सिंह, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी

जेडीयू दफ्तर में लगे नीतीश के लिए नारे: दरअसल, रविवार को पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में पार्टी की अहम बैठक थी. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे. जैसे ही सीएम दफ्तर पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने उनके पक्ष में नारे लगाने शुरू कर दिए. कार्यकर्ताओं ने कई बार 'देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो' के नारे लगाए.

Last Updated : May 29, 2023, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.