पटना: बिहार में तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan Assembly By-elections) होना है. 30 अक्टूबर को दोनों सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इन दोनों सीटों पर पहले जेडीयू (JDU) का कब्जा रहा है. विधायकों की मौत की वजह से दोनों सीटें खाली हुई हैं, लिहाजा एनडीए में स्वभाविक तौर पर उसी का दावा बनता है. जबकि विपक्षी खेमे में खींचतान जारी है.
ये भी पढ़ें: बिहार उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर RJD ने ठोका दावा, पशोपेश में कांग्रेस
दरअसल, महागठबंधन में इनमें से तारापुर सीट पर आरजेडी ने अपने प्रत्याशी को चुनाव में उतारा था, जबकि कुशेश्वरस्थान की सीट कांग्रेस के हिस्से में थी लेकिन इस बार राष्ट्रीय जनता दल ने कांग्रेस (Congress) को स्पष्ट कर दिया है कि वह दोनों सीटों पर चुनाव लड़ेगा. पार्टी का तर्क है कि कांग्रेस का परफॉर्मेंस 2020 के विधानसभा चुनाव में अच्छा नहीं रहा था
वहीं, इसको लेकर बीजेपी नेता और बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय (Ramsurat Rai) ने कहा है कि एनडीए में इन दोनों सीटों पर कोई विवाद नहीं है. दोनों सीटें जेडीयू के खाते में थी, इसलिए बीजेपी कोई दावा नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि जेडीयू ही दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा, लेकिन आरजेडी तो अपने भाई का हिस्सा ही छीन रहा है. मंत्री ने कहा कि महागठबंधन में कांग्रेस के हिस्से वाली सीट पर आरजेडी दावा कर रहा है तो जाहिर तौर पर अपने भाई का ही हिस्सा मांग रहा है. उन्होंने दावा किया कि एक बार फिर इन दोनों सीटों पर एनडीए की जीत तय है.
"ये दोनों सीटें जेडीयू के खाते में थी, इसलिए बीजेपी दावा नहीं करेगी. जेडीयू ही दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा, लेकिन आरजेडी अपने भाई का हिस्सा छीन रहा है. यही उनका राजनीतिक संस्कार है. आरजेडी कुछ भी कर ले दोनों सीटों पर एक बार फिर एनडीए ही चुनाव जीतेगी"- रामसूरत राय, मंत्री सह बीजेपी नेता
ये भी पढ़ें: जदयू का दावाः उपचुनाव में तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर जीत पक्की, RJD को 15 साल पहले ही जनता ने नकारा
उधर, आरजेडी ने एनडीए के बयान पर पलटवार किया है. प्रदेश प्रवक्ता शक्ति यादव (RJD Spokesperson Shakti Yadav) ने कहा कि बीजेपी तो हमेशा हड़पने के लिए ही जाने जाती रही है. उन्होंने कहा कि दोनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी ही उतरेंगे. चाहे प्रत्याशी कोई भी हो, उसे आरजेडी-कांग्रेस और वामदलों का पूरा समर्थन रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जनता वर्तमान सरकार से ऊब चुकी है, इसलिए हर हाल में बदलाव चाहती है.
"राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन दोनों सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगा. हम जानते हैं कि बौराई सत्ता से बिहार की जनता नाखुश है. ऐसे में तमाम सवालों का हल के लिए अवाम हमें वोट करेगी"- शक्ति यादव, प्रदेश प्रवक्ता, आरजेडी
आपको बताएं कि विधानसभा चुनाव में कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक राम ने जेडीयू प्रत्याशी शशिभूषण हजारी को चुनौती दी थी. वहीं, तारापुर विधानसभा सीट पर आरजेडी प्रत्याशी दिव्या रश्मि ने जेडीयू के मेवालाल चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. दोनों सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी चुनाव हार गए थे. इस साल जदयू के मेवालाल चौधरी और शशिभूषण हजारी की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी. दोनों सीटों के लिए एक अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. उसी दिन से नामांकन आरंभ होगा. नामांकन 8 अक्टूबर तक चलेगा. नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा 11 अक्टूबर को होगी, जबकि 16 अक्टूबर तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकते हैं.