पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की रिहाई को लेकर तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है. वो 27 जनवरी को राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और उन्हें 'आजाद पत्र' सौंपेंगे. तेज प्रताप से इस 'आजाद पत्र' को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है.
बीजेपी नेता अखिलेश सिंह ने कहा कि तेज प्रताप यादव को शायद पता नहीं कि लालू यादव किस मामले में जेल में हैं. इसमें बीजेपी या केंद्र सरकार की कोई भूमिका नहीं है. तेज प्रताप यादव को लालू की रिहाई के लिए कहीं भी जाने का पूरा अधिकार है. लेकिन उन्हें यह बताना चाहिए कि लालू यादव ने आखिर ऐसा कौन सा पाप किया है, जिसकी सजा उन्हें मिल रही है. लालू यादव क्या किसी आंदोलन के लिए जेल गए हैं ?
ये भी पढ़ें- 'आजादी पत्र' से लालू को मिलेगी जेल से आजादी? परिवार ने शुरू की मुहिम
बीजेपी और केंद्र सरकार पर लगाया जाता है आरोप
बता दें कि आरजेडी की ओर से हमेशा से ही आरोप लगाया जाता रहा है कि बीजेपी और केंद्र सरकार ने साजिश के तहत लालू यादव को जेल में बंद कर रखा है. उन्हें बाहर निकलने नहीं दे रही है. आज एक बार फिर तेज प्रताप यादव ने यही आरोप लगाया है.