पटना : बीजेपी ने महागठबंधन की आड़ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. बीजेपी ने कहा है कि महागठबंधन की पूर्णिया की रैली से अमित शाह के दौरे पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. बीजेपी ने साफ-साफ कहा कि लोकसभा चुनावों तक जेडीयू नाम की पार्टी ही नहीं बचेगी. जेडीयू कमजोर हो चुकी है. उपेन्द्र कुशवाहा भी इसका जिक्र करके पार्टी की मजबूती की बात कर रहे हैं. लेकिन नीतीश कुमार ऐसे लोगों के बीच फंसे हुए हैं जो चाटुकारिता करते हैं.
''हमारा मानना है कि लोकसभा चुनाव तक बिहार में जनता दल यूनाइटेड पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. जो चुनाव बिहार में लोकसभा का होगा उसमें भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत होगी.''- नवल किशोर यादव, बीजेपी विधान पार्षद
लोकसभा चुनावों तक जेडीयू खत्म हो जाएगी: नवल किशोर यादव ने साफ-साफ कहा कि अगले लोकसभा चुनाव तक बिहार में जनता दल यूनाइटेड पार्टी ही नहीं रहेगी. पहले ही नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल के सामने नतमस्तक हो चुके हैं. वह जान चुके हैं कि उनकी पार्टी काफी कमजोर हो चुकी है. उपेंद्र कुशवाहा भी इसी बात को कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में अब कोई बड़ा नेता है ही नहीं. सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार के चारों तरफ रहने वाले ऐसे नेता हैं जो इनकी चाटुकारिता करते रहते हैं.
25 फरवरी को शाह की रैली : बता दें कि 25 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा है. उसी दिन पूर्णिया में महागठबंधन की बड़ी रैली होने वाली है, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव संबोधित करेंगे. इस रैली को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. बीजेपी के विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा है कि कितनी भी बड़ी रैली महागठबंधन के लोग कर लें लेकिन लोकसभा चुनाव में बिहार में उन्हें कुछ नहीं मिलने वाला है. नरेंद्र मोदी देश के लिए बड़ा चेहरा हैं.
''लोगों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि लोग उस चेहरे के बारे में ही सोचते हैं प्रधानमंत्री के पद के लिए देश में सिर्फ नरेंद्र मोदी का ही चेहरा सबसे आगे है. सीमांचल के क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने कई रैलियां की हैं और संगठन के कई कार्यक्रम करके हम लौटे हैं. आज महागठबंधन के लोग वहां कार्यक्रम करने की बात कर रहे हैं. वहां पर महागठबंधन कितनी भी बड़ी रैली कर लें लेकिन लोग भारतीय जनता पार्टी के ही साथ रहेंगे. भारतीय जनता पार्टी को इस रैली से कहीं से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.''- नवल किशोर यादव, एमएलसी, बीजेपी
'उपेन्द्र कुशवाहा प्रकरण में बीजेपी का कोई हाथ नहीं': नवल किशोर यादव से जब पूछा गया कि जदयू के लोग कहते हैं कि उपेंद्र कुशवाहा भारतीय जनता पार्टी की भाषा बोलते हैं, तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. भारतीय जनता पार्टी का सबसे ज्यादा भाषा तो लिखित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोलते थे. वह आजकल हम लोगों के साथ नहीं हैं. जहां तक उपेंद्र कुशवाहा की बात है, उपेंद्र कुशवाहा अपने पार्टी के अंदर रहकर अपनी बातें कह रहे हैं. उसे भारतीय जनता पार्टी को कोई लेना देना नहीं है.