पटना: बीजेपी के एमएलसी संजय पासवान के बिहार में कप्तान वाले बयान के बाद एनडीए में बयानबाजी का दौरा शुरू हो गया है. बीजेपी के विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने कहा कि बिहार में कुछ लोग अपने को भगवान समझने लगे हैं.
सच्चिदानंद राय ने कहा कि समाजवाद से शुरू हुआ यह आंदोलन लोहिया जयप्रकाश के नाम पर राजनीति करने वाले आज परिवारवाद में सिमट गए हैं. बीजेपी के कार्यकर्ता जदयू से नसीहत नहीं लेंगे. लाभ-नुकसान को छोड़कर 2020 के चुनाव परिणाम देखने की जरूरत नहीं है.
'केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का इंतजार'
सच्चितानंद राय ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. बीजेपी की ही बदौलत जदयू ने बिहार के लोकसभा चुनाव में 16 सांसद बना पाए हैं. यदि बीजेपी नहीं चाहती तो आपके 16 सांसद नहीं होते. बीजेपी ने अपने ही कोटे की सीट काट कर जदयू को दिया था. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने ही यह निर्णय लिया था.