पटना : राज्य में दलित-मुस्लिम मामले को लेकर बिहार एनडीए ( Bihar NDA ) के घटक दल हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ( HAM ) और भाजपा ( Bihar BJP ) आमने-सामने आ गए हैं. दोनों दलों ने बिना नाम लिए एक-दूसरे पर हमला बोला है. दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. दलितों के मसले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया तो जीतन राम मांझी सरकार की ढाल बनकर सामने आ गए. अब भाजपा ने मांझी की पार्टी द्वारा को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग पर निशाना साधा है.
भाजपा ने किया पलटवार
हम पार्टी के स्टैंड पर भाजपा ने भी पलटवार किया है. भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि सरकार बेहतर समन्वय के साथ चल रही है. राजनीतिक दलों के बीच बेहतर समन्वय भी है. कहीं कोई विवाद नहीं है. घटक दल के बड़े सहयोगी हम हैं. दूसरे नंबर की पार्टी जदयू है, कुछ लोग भ्रम पैदा करना चाहते हैं. लेकिन वे बेनकाब हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें : Bihar Unlock: मंत्रियों के भ्रमण पर लगी रोक हटी, लॉकडाउन में लगा था बैन
को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग
हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा था भाजपा के कुछ नेता सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार के खिलाफ बयानबाजी करके विपक्ष को मौका दिया जा रहा है. दानिश रिजवान ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाया जाए, नहीं तो हालात और खराब हो सकते हैं.