पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए साल में बिहार के यात्रा पर निकलने वाले हैं. मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिहार यात्रा (CM Nitish Kumar Bihar Yatra) को लेकर चुटकी ली है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि नितीश कुमार अब भारत यात्रा को छोड़ बिहार यात्रा पर निकल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'RJD और JDU विलय के बावजूद PM मोदी को चुनौती नहीं दे पाएंगे' - BJP
नीतीश की बिहार यात्रा पर बीजेपी का तंज: नीतीश कुमार राजनीति में जब जब कमजोर पड़ते हैं, तब-तब वह जनता के बीच जाते हैं. अब एक बार फिर नीतीश कुमार ने यात्रा के जरिए जनता से नजदीकी बनाने का फैसला लिया है. वह नए साल में बिहार की यात्रा पर निकलने की तैयारी कर रहे हैं. नीतीश कुमार के प्रस्तावित यात्रा को लेकर बीजेपी ने चौतरफा हमला बोला है.
"नीतीश कुमार जी को कुर्सी दान कर आश्रम यात्रा पर निकलना चाहिए. ऐसा करने से कलंक मिटेगा और बिहार का कल्याण भी होगा. नीतीश कुमार का भारत यात्रा बिहार यात्रा में तब्दील हो गया है. आपकी यात्रा का उद्देश्य हमेशा जनता का ध्यान भटकाना और यात्रा के माध्यम से सरकारी खजाने को लूटना रहा है."- डॉ रामसागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता
बीजेपी ने सीएम पर लगाए कई आरोप: बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जल जीवन हरियाली यात्रा भी लूट का माध्यम साबित हुआ. जनता को ना शुद्ध जल मिला और ना ही हरियाली दिखाई. उन्होंने कहा कि यात्रा में आपके सहभागी भ्रष्ट पदाधिकारी और नेता होते हैं. आप भारत यात्रा पर निकलने वाले थे लेकिन उपचुनाव में हार के बाद बिहार यात्रा पर निकलने को मजबूर हो गए. शिवानंद तिवारी जी की सलाह मानिए और आश्रम यात्रा कर बिहार की जनता को बख्श दीजिए.
ये भी पढ़ें- फ्लॉप होगी महागठबंधन की रैली, बोली BJP- अमित शाह के सीमांचल दौरे से PFI घबराई