पटना: भारतीय जनता पार्टी ने सीटों का ऐलान कर दिया है. भाजपा 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बक्सर और आरा सीट पर भाजपा का दावा बरकरार रहा है. सासाराम सीट जदयू कोटे में गई है. राजद से जदयू में आए अशोक कुमार सासाराम सीट पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं, जेडीयू की ओर से भी कई उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है.
इस विधानसभा से बीजेपी लड़ेगी चुनाव
रोहतास में 2 सीट
भारतीय जनता पार्टी ने अपने कोटे के सीटों का ऐलान कर दिया है. 121 कौन-कौन सी सीटें होंगी, उसकी सूची दे दी गई है. प्रत्याशियों की घोषणा बाद में की जाएगी. रोहतास जिले में भाजपा 2 सीटों पर लड़ेगी. सासाराम और नोखा दोनों सीटें जदयू कोटे में चली गई है. जिससे जवाहर प्रसाद और रामेश्वर चौरसिया बेटिकट हो गए हैं.
भाजपा को बढ़ी मुश्किलें
नई सूची के मुताबिक भाजपा को अपनी कई पारंपरिक सीटें छोड़नी पड़ी है. आने वाले दिनों में भाजपा को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. बेटिकट हुए नेता विद्रोह करेंगे और चुनाव के मैदान में उतरेंगे. भाजपा के सामने चुनौती यह होगी कि कैसे बागियों से निपटा जाए.