पटना: चुनाव आयोग ने दो राज्यों में विधानसभा चुनाव और बिहार में उपचुनाव की तिथि की घोषणा कर दी है. इसको लेकर सभी पार्टियां दमखम दिखाने में जुट गई हैं. बिहार में 6 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी और राजद दोनों ने अपनी- अपनी जीत की दावा कर रही हैं.
बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि बिहार में 6 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में एनडीए भारी मतों से जीत दर्ज करेगा. इसके साथ उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी की सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है. एक बार फिर वहां की जनता बीजेपी को ही अपना समर्थन देगी. बीजेपी वहां फिर से सरकार बनाएगी.
'राजद भारी मतों से जीत दर्ज करेगा'
वहीं, राजद नेता चितरंजन गगन ने कहा कि इस उपचुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार को भारी मतों से जीत मिलेगी. अभी बिहार की परिस्थिति बदली है. पिछले लोकसभा चुनाव जैसा हाल नहीं है. यहां लोग अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. राज्य और केंद्र सरकार ने जनता के लिए कुछ नहीं किया है. जनता जान चुकी है कि वर्तमान सरकार क्या कर रही है? देश को कहां ले जा रही है.
-
Election Commission of India announced the schedule for holding General Election to Legislative Assemblies. https://t.co/a24ZMX8XIO
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) September 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Election Commission of India announced the schedule for holding General Election to Legislative Assemblies. https://t.co/a24ZMX8XIO
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) September 21, 2019Election Commission of India announced the schedule for holding General Election to Legislative Assemblies. https://t.co/a24ZMX8XIO
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) September 21, 2019
5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर है चुनाव
बता दें कि इलेक्शन कमीशन ने बिहार में होने वाले उपचुनाव को लेकर घोषणा कर दी है. प्रदेश की 5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराए जाएंगे. निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त ने सभी 6 सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव कराने की घोषणा की है. इसके अलावा 24 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी.