ETV Bharat / state

बिहार में 20 सूत्रीय समिति के गठन की मांग, BJP-RJD ने मिलाये सुर - 20-point committee implemented at three levels in the state

प्रदेश में 20 सूत्रीय समिति के गठन को लेकर सरकार उदासीन है. इस मामले में अब बीजेपी और राजद ने सुर-में-सुर मिला कर इसे जल्द लागू करने की मांग की है. वहीं, इस मामले में सीएम के तरफ से भी सकारात्म पहल का आश्वासन दिया गया है.

20 सूत्री समिति के गठन की मांग
20 सूत्री समिति के गठन की मांग
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 8:53 AM IST

पटना: प्रदेश में 20 सूत्रीय समिति के गठन को लेकर सरकार उदासीन है. नौकरशाही और भ्रष्टाचार से जूझ रहे सूबे में एक बार फिर 20 सूत्रीय समिति के गठन को लेकर आवाज उठने लगी है. भाजपा के साथ राजद ने भी इस मामले में सुर-में-सुर मिलाया है.

यह भी पढ़ें: जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में लालू यादव की रांची हाईकोर्ट में आज सुनवाई

भाजपा 20 सूत्री समिति के गठन को लेकर गंभीर
बिहार में डबल इंजन की सरकार है. लेकिन सरकार के सामने विकास कार्यों को गति देने की चुनौती है. योजनाओं में भ्रष्टाचार और नौकरशाही विकास कार्यों में रोड़े अटका रही हैं. ऐसे में एक बार फिर 20 सूत्रीय समिति के गठन की मांग उठने लगी है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से 20 सूत्रीय समिति के गठन को लेकर पहल किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पार्टी के स्तर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक बात पहुंचा दी गई है.

मुख्यमंत्री की ओर से भी सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया गया है. बिहार में तीन स्तर पर 20 सूत्रीय समिति के गठन का प्रावधान था. प्रखंड स्तर, जिला स्तर और राज्य स्तर पर समिति का गठन किया जाना था. राजनीतिक दलों से जुड़े कार्यकर्ताओं को समिति में जगह दी जानी थी. समिति के जरिए विकास कार्यों में अनुश्रवण और समन्वय स्थापित किया जाना था. लेकिन पिछले कई सालों से समिति के गठन को लेकर सरकार उदासीन रही है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: राबड़ी आवास के बाहर हंगामे से भड़के तेजस्वी, कहा- आखिर नीतीश सरकार चाहती क्या है?

भाजपा को मिला राजद का समर्थन
भाजपा प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह ने कहा है कि राज्य में त्रिस्तरीय 20 सूत्रीय समिति का गठन होना चाहिए. समिति के जरिए विकास कार्यों को गति दी जा सकेगी. जो योजनाएं चल रही है उसमें पारदर्शिता आएगी. कार्यकर्ता भी सरकार के नीतियों को लागू करवाने में हिस्सेदार हो सकेंगे.

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी 20 सूत्रीय समिति के गठन को लेकर आवाज बुलंद की है. राजद नेता ने कहा कि हमारे शासनकाल में समिति के गठन को लेकर सरकार गंभीर थी. लेकिन लंबे समय से नीतीश सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं है. उसका नतीजा यह है कि नौकरशाही बेलगाम है. योजनाओं में लूट मची है. समिति का गठन अगर शीघ्र हुआ तो हम उसका स्वागत करेंगे.

ये है 20 सूत्री समिति

सूत्र संख्या 1 -> गरीबी हटाओ

सूत्र संख्या 2 -> जन शक्ति

सूत्र संख्या 3 -> किसान मित्र

सूत्र संख्या 4 -> श्रमिक कल्‍याण

सूत्र संख्या 5 -> खाद्य सुरक्षा

सूत्र संख्या 6 -> सबके लिए शिक्षा

सूत्र संख्या 7 -> शुद्ध पेयजल

सूत्र संख्या 8 -> जन—जन का स्‍वास्‍थ्‍य

सूत्र संख्या 9 -> सबके लिए शिक्षा

सूत्र संख्या 10 -> अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्‍पसंख्‍यक एवं अन्‍य पिछड़ा वर्ग कल्‍याण

सूत्र संख्या 11 -> महिला कल्‍याण

सूत्र संख्या 12 -> बाल विकास

सूत्र संख्या 13 -> युवा कल्‍याण

सूत्र संख्या 14 -> बस्‍ती सुधार

सूत्र संख्या 15 -> पर्यावरण सुरक्षा एवं वन वृध्‍दि

सूत्र संख्या 16 -> सामाजिक सुरक्षा

सूत्र संख्या 17 -> ग्रामीण सड़क

सूत्र संख्या 18 -> ग्रामीण उर्जा

सूत्र संख्या 19 -> पिछड़ा क्षेञ विकास

सूत्र संख्या 20 -> ई—शासन

पटना: प्रदेश में 20 सूत्रीय समिति के गठन को लेकर सरकार उदासीन है. नौकरशाही और भ्रष्टाचार से जूझ रहे सूबे में एक बार फिर 20 सूत्रीय समिति के गठन को लेकर आवाज उठने लगी है. भाजपा के साथ राजद ने भी इस मामले में सुर-में-सुर मिलाया है.

यह भी पढ़ें: जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में लालू यादव की रांची हाईकोर्ट में आज सुनवाई

भाजपा 20 सूत्री समिति के गठन को लेकर गंभीर
बिहार में डबल इंजन की सरकार है. लेकिन सरकार के सामने विकास कार्यों को गति देने की चुनौती है. योजनाओं में भ्रष्टाचार और नौकरशाही विकास कार्यों में रोड़े अटका रही हैं. ऐसे में एक बार फिर 20 सूत्रीय समिति के गठन की मांग उठने लगी है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से 20 सूत्रीय समिति के गठन को लेकर पहल किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पार्टी के स्तर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक बात पहुंचा दी गई है.

मुख्यमंत्री की ओर से भी सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया गया है. बिहार में तीन स्तर पर 20 सूत्रीय समिति के गठन का प्रावधान था. प्रखंड स्तर, जिला स्तर और राज्य स्तर पर समिति का गठन किया जाना था. राजनीतिक दलों से जुड़े कार्यकर्ताओं को समिति में जगह दी जानी थी. समिति के जरिए विकास कार्यों में अनुश्रवण और समन्वय स्थापित किया जाना था. लेकिन पिछले कई सालों से समिति के गठन को लेकर सरकार उदासीन रही है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: राबड़ी आवास के बाहर हंगामे से भड़के तेजस्वी, कहा- आखिर नीतीश सरकार चाहती क्या है?

भाजपा को मिला राजद का समर्थन
भाजपा प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह ने कहा है कि राज्य में त्रिस्तरीय 20 सूत्रीय समिति का गठन होना चाहिए. समिति के जरिए विकास कार्यों को गति दी जा सकेगी. जो योजनाएं चल रही है उसमें पारदर्शिता आएगी. कार्यकर्ता भी सरकार के नीतियों को लागू करवाने में हिस्सेदार हो सकेंगे.

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी 20 सूत्रीय समिति के गठन को लेकर आवाज बुलंद की है. राजद नेता ने कहा कि हमारे शासनकाल में समिति के गठन को लेकर सरकार गंभीर थी. लेकिन लंबे समय से नीतीश सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं है. उसका नतीजा यह है कि नौकरशाही बेलगाम है. योजनाओं में लूट मची है. समिति का गठन अगर शीघ्र हुआ तो हम उसका स्वागत करेंगे.

ये है 20 सूत्री समिति

सूत्र संख्या 1 -> गरीबी हटाओ

सूत्र संख्या 2 -> जन शक्ति

सूत्र संख्या 3 -> किसान मित्र

सूत्र संख्या 4 -> श्रमिक कल्‍याण

सूत्र संख्या 5 -> खाद्य सुरक्षा

सूत्र संख्या 6 -> सबके लिए शिक्षा

सूत्र संख्या 7 -> शुद्ध पेयजल

सूत्र संख्या 8 -> जन—जन का स्‍वास्‍थ्‍य

सूत्र संख्या 9 -> सबके लिए शिक्षा

सूत्र संख्या 10 -> अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्‍पसंख्‍यक एवं अन्‍य पिछड़ा वर्ग कल्‍याण

सूत्र संख्या 11 -> महिला कल्‍याण

सूत्र संख्या 12 -> बाल विकास

सूत्र संख्या 13 -> युवा कल्‍याण

सूत्र संख्या 14 -> बस्‍ती सुधार

सूत्र संख्या 15 -> पर्यावरण सुरक्षा एवं वन वृध्‍दि

सूत्र संख्या 16 -> सामाजिक सुरक्षा

सूत्र संख्या 17 -> ग्रामीण सड़क

सूत्र संख्या 18 -> ग्रामीण उर्जा

सूत्र संख्या 19 -> पिछड़ा क्षेञ विकास

सूत्र संख्या 20 -> ई—शासन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.