ETV Bharat / state

Bihar Politics: लाल किले के बैनर के साथ नीतीश की फोटो पर बयानबाजी, BJP ने कसा तंज तो JDU ने पूछा सवाल - ईटीवी भारत बिहार

बिहार में नीतीश कुमार की एक तस्वीर को लेकर जमकर बयानबाजी हो रही है. लाल किला बने बैनर के नीचे नीतीश ने इफ्तार पार्टी में शिरकत की थी. अब बीजेपी का कहना है कि नीतीश मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखते हुए पीएम बनना चाहते हैं. वहीं जेडीयू ने कहा कि लाल किला सभी का है. कोई भी फोटो खिंचवा सकता है.

CM nitish sitting under red fort background
CM nitish sitting under red fort background
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 2:02 PM IST

नीतीश कुमार की लाल किले वाली पोस्टर को लेकर सियासत

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लाल किले वाली पोस्टर को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि मन मोदक खाकर और शेर का खाल पहन कर कोई आदमी प्रधानमंत्री नहीं बन सकता है. उन्होंने कहा कि यह मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं, जो कभी भी पूरा नहीं हो सकता है. वहीं जेडीयू ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए पूछा कि क्या लाल किले पर उनका कॉपी राइट है.

पढ़ें- Bihar Politics: 'लाल किला के सामने पोस्टर लगवाकर अपना मजाक उड़वा रहे हैं CM', नीतीश पर चिराग का तंज

'प्रधानमंत्री की वैकेंसी नहीं': हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि देश में कहीं से भी प्रधानमंत्री की वैकेंसी नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद के पोस्टर लगवा रहे हैं. वह समझ रहे हैं कि उनका जो बिहार का मुख्यमंत्री का पद है वह कभी भी जा सकता है. 12-13 सीट पर चुनाव लड़कर क्या प्रधानमंत्री बन जाएंगे? नीतीश कुमार को सीएम बनने के भी लाले हैं. नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी से खुदकी तुलना नहीं कर सकते हैं.

"नरेंद्र मोदी सब दिन अपने बलबूते सरकार में रहे हैं. नीतीश कुमार तो सात पार्टी के सहयोग से सीएम बने हुए हैं. उसमें भी हो सकता है कि बहुत जल्द पद से हट जाएं. जांच चलने के कारण तेजस्वी यादव ठंडा गए हैं इसलिए नीतीश की कुर्सी बची हुई है."- हरिभूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक

'लाल किला सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का नहीं':वहीं जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जो पोस्टर लगाया गया है वह पार्टी का कोई आधिकारिक पोस्टर नहीं है किसी ने लगा दिया है. जहां तक बात है लाल किले का, लाल किला सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का नहीं है. लाल किला सभी का है. पूरे देशवासी का है और कोई भी देशवासी वहां पर खड़ा होकर फोटो खिंचवा सकता है. वैसे लाल किला की अगर बात करें तो लाल किला का एक भाग तो मोदी सरकार ने गिरवी रख दिया है. आप खुद समझ लीजिए क्या कुछ भाजपा के लोग कर रहे हैं और किस तरह के हालात देश में बने हुए हैं.

"अगर किसी का कोई पोस्टर लाल किला के साथ आ गया तो उसको लेकर तरह-तरह की बात यह लोग कर रहे हैं. निश्चित तौर पर भाजपा के लोगों की मनमानी है और यह मनमानी देश की जनता देख रही है. समय आ गया है कि देश की जनता अब उनका हिसाब किताब बराबर करे. फिलहाल जो पोस्टर लगाया गया है उससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है."- नीरज कुमार, जदयू विधान पार्षद

नीतीश कुमार की लाल किले वाली पोस्टर को लेकर सियासत

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लाल किले वाली पोस्टर को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि मन मोदक खाकर और शेर का खाल पहन कर कोई आदमी प्रधानमंत्री नहीं बन सकता है. उन्होंने कहा कि यह मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं, जो कभी भी पूरा नहीं हो सकता है. वहीं जेडीयू ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए पूछा कि क्या लाल किले पर उनका कॉपी राइट है.

पढ़ें- Bihar Politics: 'लाल किला के सामने पोस्टर लगवाकर अपना मजाक उड़वा रहे हैं CM', नीतीश पर चिराग का तंज

'प्रधानमंत्री की वैकेंसी नहीं': हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि देश में कहीं से भी प्रधानमंत्री की वैकेंसी नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद के पोस्टर लगवा रहे हैं. वह समझ रहे हैं कि उनका जो बिहार का मुख्यमंत्री का पद है वह कभी भी जा सकता है. 12-13 सीट पर चुनाव लड़कर क्या प्रधानमंत्री बन जाएंगे? नीतीश कुमार को सीएम बनने के भी लाले हैं. नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी से खुदकी तुलना नहीं कर सकते हैं.

"नरेंद्र मोदी सब दिन अपने बलबूते सरकार में रहे हैं. नीतीश कुमार तो सात पार्टी के सहयोग से सीएम बने हुए हैं. उसमें भी हो सकता है कि बहुत जल्द पद से हट जाएं. जांच चलने के कारण तेजस्वी यादव ठंडा गए हैं इसलिए नीतीश की कुर्सी बची हुई है."- हरिभूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक

'लाल किला सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का नहीं':वहीं जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जो पोस्टर लगाया गया है वह पार्टी का कोई आधिकारिक पोस्टर नहीं है किसी ने लगा दिया है. जहां तक बात है लाल किले का, लाल किला सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का नहीं है. लाल किला सभी का है. पूरे देशवासी का है और कोई भी देशवासी वहां पर खड़ा होकर फोटो खिंचवा सकता है. वैसे लाल किला की अगर बात करें तो लाल किला का एक भाग तो मोदी सरकार ने गिरवी रख दिया है. आप खुद समझ लीजिए क्या कुछ भाजपा के लोग कर रहे हैं और किस तरह के हालात देश में बने हुए हैं.

"अगर किसी का कोई पोस्टर लाल किला के साथ आ गया तो उसको लेकर तरह-तरह की बात यह लोग कर रहे हैं. निश्चित तौर पर भाजपा के लोगों की मनमानी है और यह मनमानी देश की जनता देख रही है. समय आ गया है कि देश की जनता अब उनका हिसाब किताब बराबर करे. फिलहाल जो पोस्टर लगाया गया है उससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है."- नीरज कुमार, जदयू विधान पार्षद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.