पटना: बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर अब तक संशय की स्थिति बनी हुई है. बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच मुलाकात के बाद भी सहमति नहीं बन पाई है. बैठकों का दौर चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार को कुछ नामों पर असहमति है.
बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार एनडीए नेताओं के लिए गले की फांस बन गई गई है. बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव पिछले 2 दिनों से पटना में कैंप कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक के बाद भी कैबिनेट विस्तार की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है. नीतीश कुमार यह कह रहे हैं कि बीजेपी के द्वारा उन्हें सूची अब तक नहीं दी गई है. लेकिन सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बीजेपी की ओर से जो सूची दी गई थी, उसमें कुछ नामों पर मुख्यमंत्री को आपत्ति है.
ये भी पढ़ें:- ...तो क्या आज मंत्रिमंडल विस्तार पर लगेगी मुहर ? CM नीतीश और भूपेन्द्र यादव की मुलाकात संभव
जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार हो जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार समय पर हो जाएगा. वहीं भूपेंद्र यादव ने कहा कि एनडीए के शीर्ष नेता विस्तार को लेकर बैठक कर रहे हैं. जल्द ही अंतिम फैसला ले लिया जाएगा और फैसले के बाद विस्तार भी हो जाएगा.