पटनाः आरजेडी ने आज अपना घोषणापत्र जारी किया है. सत्ता पक्ष के लोगों ने इसपर तंज कसा है. भारतीय जनता पार्टी ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद को सबसे पहले स्वयं में बदलाव करने की जरूरत है. वहीं, जदयू का कहना है कि आरजेडी के पास कोई नया मुद्दा ही नहीं है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा- आरजेडी को सबसे पहले प्रदेश की जनता से यह वायदे करने चाहिए कि उनके राज में अपहरण उद्योग नहीं बढ़ेगा. रंगदारी का धंधा नहीं बढ़ेगा. मुख्यमंत्री आवास से फोन करके किसी रंगदार को नहीं बचाया जाएगा और उद्योग धंधा लगाने से पहले रंगदारी नहीं देनी पड़ेगी.
'राजद के लोगों को जनता से ये भी वादा करना चाहिए था कि चरवाहा विद्यालय खोलकर भैंस पर बच्चों को नहीं पढ़ाया जाएगा'- संजय जायसवाल
'विपक्ष जो बिहार के लिए स्पेशल पैकेज की बात करते हैं उन्हें कुछ पढ़ भी लेना चाहिए. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लगातार बिहार को कितनी आर्थिक सहायता दी गई वो चुनावी भाषण में कह रहे हैं. तेजस्वी यादव को निश्चित तौर पर यह खबर पढ़ लेनी चाहिए .उसके बाद ही इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया देनी चाहिए '. संजय जायसवाल
वहीं, जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल के घोषणापत्र पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव घोषणापत्र में पुराने एजेंडे को ही बार-बार लेकर आ रहे हैं. उनके पास कोई नया मुद्दा ही नहीं है.
'शिक्षा को लेकर विपक्ष तब बात कर रहा है जब बिहार में लगातार पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जा रहे हैं. एनएम कॉलेज और स्कूल खोले जा रहे हैं और इंजीनियरिंग मेडिकल कॉलेज भी बनाए जा रहे हैं. राज्य की जनता देख रही है कि आजकल चरवाहा विद्यालय खोलने वाले लोग भी शिक्षा पर बात कर रहे हैं.'-अशोक चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष जेडीयू
'नीतीश कुमार ने 15 साल में अच्छी सरकार दी'
एक सवाल के जवाब में अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्ष में बैठे लोग जो लॉ एंड ऑर्डर पर उंगली उठाते हैं उन्हें यह बताना होगा कि अभी बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति कैसी है और उनके समय में कैसी थी. उनके समय में ही अपहरण उद्योग बिहार में बढ़ा था. लोग रंगदारी दिए बिना कोई भी बड़ा उद्योग धंधा भी नहीं लगा सकते थे. निश्चित तौर पर वैसे ही लोग आज बिहार की कानून व्यवस्था पर उंगली उठा रहे हैं.
अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में सामाजिक समरसता लाते हुए लगातार 15 साल तक अच्छी सरकार भी दी है और बिहार का विकास भी किया है. इस बार बिहार की जनता फिर से नीतीश कुमार के साथ है.