पटना: बिहार में कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है. संकट से निपटने में एनडीए के अंदर मतभेद उभरकर सामने आ रहे हैं. कई मुद्दों पर भाजपा और जदयू नेताओं के बीच स्पष्ट मतभेद दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार में अब त्राहिमाम! एक दिन में मिले 12,222 नये कोरोना मरीज, 56 लोगों की गई जान
कोरोना का खतरा बिहार में लगातार बढ़ रहा है. खतरे से कैसे निपटा जाए इस संबंध में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जो सुझाव दिए थे, उसे दरकिनार कर दिया गया. संजय जायसवाल ने ट्वीट कर नाइट कर्फ्यू की प्रासंगिकता पर सवाल खड़े किए तो जदयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने संजय जायसवाल को नसीहत दे डाली. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा "यह राजनीति करने का वक्त नहीं है."
-
कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए जब 1 मई से 18 पार के व्यक्तियों के लिए भी टीकाकरण शुरू किया जा रहा है, तब बिहार सरकार को इसे भी मुफ्त रखना चाहिए।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और असम की सरकारें पहले ही ऐसी घोषणा कर चुकी हैं।
">कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए जब 1 मई से 18 पार के व्यक्तियों के लिए भी टीकाकरण शुरू किया जा रहा है, तब बिहार सरकार को इसे भी मुफ्त रखना चाहिए।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 21, 2021
मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और असम की सरकारें पहले ही ऐसी घोषणा कर चुकी हैं।कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए जब 1 मई से 18 पार के व्यक्तियों के लिए भी टीकाकरण शुरू किया जा रहा है, तब बिहार सरकार को इसे भी मुफ्त रखना चाहिए।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 21, 2021
मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और असम की सरकारें पहले ही ऐसी घोषणा कर चुकी हैं।
सुशील मोदी का प्रस्ताव मंजूर
केंद्र सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाने की अनुमति दी तो राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रास्ता दिखाया. सुशील मोदी ने लिखा कि 18 साल से ऊपर के उम्र के लोगों को बिहार सरकार मुफ्त टीका दे. कई राज्यों ने टीका के लिए ऑर्डर दे दिया है. सुशील मोदी के ट्वीट के बाद नीतीश कुमार का ट्वीट आया. नीतीश कुमार ने सुशील मोदी के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया.
-
18 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी बिहार वासियों का मुफ्त टीकाकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">18 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी बिहार वासियों का मुफ्त टीकाकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 21, 202118 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी बिहार वासियों का मुफ्त टीकाकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 21, 2021
यह भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन