पटना: प्रदेश में उपचुनाव को लेकर एनडीए पूरी तैयारी में जुट गई है. बीजेपी और जदयू में चुनाव प्रचार को लेकर एकता दिख रही है. हालांकि चुनाव प्रचार दोनों दल साझा करेंगे, इसकी अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है. लेकिन जीत का दावा निश्चित ही कर रहे हैं.
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि चुनाव प्रचार किस तरीके से किया जाएगा. इसकी रणनीति अभी नहीं बनी है. रणनीति बनने के बाद जरूर साझा करेंगे. एनडीए के सभी दिग्गज अपने दल के प्रत्याशियों के साथ-साथ घटक दल के प्रत्याशियों के लिए भी प्रचार करेंगे. आधिकारिक ऐलान का इंतजार कीजिए.
'एनडीए में कोई मतभेद नहीं'
भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि एनडीए एकता और मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने तो चुनाव प्रचार की शुरुआत भी कर दी. वो सभी एनडीए प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. अब एनडीए के सभी घटक दल सभी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. एनडीए में कोई मतभेद नहीं है.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया बना प्रचार का मुख्य साधन, उपचुनाव में पार्टियां कर रही है जमकर इस्तेमाल
बीजेपी और जदयू में थी तल्खी
बता दें कि हाल के दिनों में पटना में जलजमाव के मुद्दे पर बीजेपी और जदयू के बीच तल्खी देखने को मिल रहा है. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. वहीं, जदयू उपचुनाव में 4 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. भाजपा ने किशनगंज सीट पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. इसके साथ ही समस्तीपुर लोकसभा सीट से लोजपा ने उम्मीदवार को उतारा है.