पटनाः सुशांत सिंह की मौत मामले में महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी लगातार जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने सीबीआई अधिकारियों को मुंबई आने पर क्वारंटीन करने की धमकी दी थी. जिसपर बीजेपी और हम पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि संघीय कानून पूरे देश पर लागू होता है.
'सीबीआई को धमकी देना खेद की बात'
बीजेपी ने महाराष्ट्र सरकार पर चौतरफा हमला बोला है. पार्टी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार वहां की पुलिस कांग्रेस और एनसीपी जांच को प्रभावित करना चाहती है. अधिकारियों को धमकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेयर का सीबीआई के अधिकारियों को भी क्वारंटीन करने की धमकी देना खेद की बात है.
'महाराष्ट्र भी भारत का हिस्सा'
निखिल आनंद ने कहा कि संजय राऊत और आदित्य ठाकरे का नारको टेस्ट कराना चाहिए. इससे सच सामने आ जाएगा. वहीं, हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भी महाराष्ट्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र भी भारत का हिस्सा है.
'जांच में बाधा नहीं की जाएगी बर्दाश्त'
दानिश रिजवान ने कहा कि देश का कानून महाराष्ट्र बिहार समेत सभी राज्यों में लागू होता है, लेकिन महाराष्ट्र का कानून पूरे देश में नहीं लागू होता है. उन्होंने कहा कि शिवसेना और वहां की मेयर को धमकी देने से बाज आना चाहिए. दानिश रिजवान ने कहा कि सुशांत मामले में जांच में बाधा डालने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
संजय राउत का बयान
दानिश रिजवान ने संजय राउत पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि संजय राउत को बिना जानकारी के बयान नहीं देना चाहिए. शिवसेना नेता संजय राउत ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और उनके पिता के बीच रिश्तों पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि अभिनेता के पिता ने दूसरी शादी कर ली थी, जिससे उनके संबंधों में खटास आ गई थी.