पटना: प्याज की बढ़ी हुई कीमतों से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. देशभर में प्याज इन दिनों 70 से 80 रुपये किलो के दर से बेचे जा रहे हैं. इसको देखते हुए राजधानी पटना में बिस्कोमान ने लोगों को सस्ते दरों पर प्याज उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है.
15 काउंटरों पर बिक रहा प्याज
बिस्कोमान प्रबंधन की ओर से बिस्कोमान ऑफिस के नीचे 15 काउंटर लगाकर 35 रुपये किलो की दर से लोगों को प्याज बेची जा रही है. 2 किलो के थैला में प्याज भरकर हर ग्राहक को 2 किलो प्याज 70 रुपये में बिस्कोमान उपलब्ध करा रहा है.
50 की जगह 35 रुपये किलो मिल रहा प्याज
बिस्कोमान के चेयरमैन सुनील सिंह ने बताया कि जब तक पटना में प्याज 50 रुपये किलो से नीचे नहीं आ जाता तब तक बिस्कोमान लोगों को 35 रुपये किलो प्याज मुहैया कराता रहेगा. उन्होंने कहा कि प्याज को लेकर ज्यादा जालसाजी ना हो इसके लिए प्रति व्यक्ति को 2 किलो तक ही प्याज दिया जा रहा है.
राजस्थान खरीदा जा रहा प्याज
चेयरमैन सुनील कुमार ने बताया कि प्याज की बढ़ी हुई कीमतों से लोगों को राहत देने के उद्देश्य से बिस्कोमान 60 रुपये प्रति किलो प्याज राजस्थान के अलवर जिले से खरीद कर बिहार में लोगों को 35 रुपये किलो बेच रहा है. उन्होंने बताया कि बिस्कोमान ऑफिस के ही नीचे प्याज बेचे जाने से पटना के सभी लोगों को प्याज नहीं मिल पाता है.
वार्ड पार्षदों को दी गई सूचना
इसे देखते हुए बिस्कोमान ने अपनी तरफ से हर वार्ड पार्षदों को सूचना दिया है कि वह आए और बिस्कोमान प्रबंधन से मिलकर अपने क्षेत्र में कहीं प्याज बेचा जा सके उतनी जगह मुहैया कराए. बिस्कोमान उस क्षेत्र में प्याज की एक गाड़ी भेज देगा.
सुनील सिंह ने बताया कि उनकी अपील के बाद अब तक 20 पार्षदों ने अपने इलाके में प्याज बेचे जाने के लिए जगह के साथ आवेदन दिया है और 16 क्षेत्रों में गाड़ी के साथ प्याज भेजी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि अन्य चार जगह पर प्याज पहुंचाने के लिए गाड़ी तैयार हो रही है.