ETV Bharat / state

PM के खिलाफ पाकिस्तान की टिप्पणी से BJP कार्यकर्ताओं में आक्रोश, पटना में बिलावल भुट्टो का फूंका पुतला - पटना में बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान पर देश में घमासान मच गया है. राजधानी पटना में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिलावल भुट्‌टो के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका. इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, नितिन नवीन, संजय मयूख आदि मौजूद रहे. महिला मंडल की नेता भी मौजूद रहीं.

बिलावल भुट्टो
बिलावल भुट्टो
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 7:36 PM IST

BJP ने बिलावल भुट्टो का पुतला जलाया.

पटना: भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेताओं ने आज शनिवार को पटना में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यालय से पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बीजेपी कार्यकर्ता और नेता इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचे. जहां पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला जलाया गया. इस दौरान बीजेपी के कई विधायक और पूर्व मंत्री भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेंः पाक मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान के खिलाफ बीजेपी का देशव्यापी प्रदर्शन

बिलावल भुट्टो का पुतला दहनः पुतला दहन के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि जिस पाकिस्तान के पास खाने को पैसे नहीं है, जनता पैसे पैसे को लेकर तरस रहा है, मंहगाई बढ़ गई है आम जन परेशान है वहां के विदेश मंत्री भारत को लेकर कुछ से कुछ बोल रहे हैं. यह बर्दास्त नहीं किया जाएगा. भारत इसका मुंहतोड़ जवाब देगा. उन्होंने कहा कि आज हमलोग ने बिलावल भुट्टो का पुतला दहन कर साफ संदेश दे दिए है हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

'जिस पाकिस्तान के पास खाने को पैसे नहीं है, जनता पैसे पैसे को लेकर तरस रहा है, मंहगाई बढ़ गई है आम जन परेशान है वहां के विदेश मंत्री भारत को लेकर कुछ से कुछ बोल रहे हैं. यह बर्दास्त नहीं किया जाएगा. भारत इसका मुंहतोड़ जवाब देगा'-नितिन नवीन, पूर्व मंत्री

भारत बर्दाश्त नहीं करेगाः पुतला दहन में शामिल बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने जिस तरह का बयान भारत को लेकर दिया है, लगातार आग उगल रहे हैं, भारत के लोग इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में बिलावल भुट्टो का पुतला दहन किया है. आज हम लोगों ने भी बीजेपी कार्यालय से निकल के इनकम टैक्स पर आकर बिलावल भुट्टो का पुतला दहन किया है. एक संदेश देने का काम किया है कि भारत के खिलाफ आग उगलने का अंजाम अच्छा नहीं होगा.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में BJP का प्रतिरोध मार्च, संजय जायसवाल बोले- पुलिसवालों पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा

भाजपा का प्रदर्शनः उन्होंने कहा कि कई बार पाकिस्तान भारत से परास्त हो चुका है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जो टिप्पणी पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने की है उसके खिलाफ पूरा भाजपा सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया है. बिलावल भुट्टो का पुतला दहन भी हम लोगों ने किया है. उन्हें हम संदेश देना चाहते हैं कि भारत के खिलाफ उनका कोई भी बयान देना उसके लिए अच्छा नहीं होगा.

राहुल पर बरसे गिरिराजः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वही भाषा बोल रहे हैं जो बिलावल भुट्टो बोल रहे हैं. यह पता नहीं चल रहा है कि वे भारत के विपक्ष के नेता हैं या चीन और पाकिस्तान के हिमायती. सेना के शौर्य को गाली दे रहे हैं. चाइना का प्रेम क्यों हैं. चाइना से क्या प्रेम है ये देश की जनता जानना चाहती है.

BJP ने बिलावल भुट्टो का पुतला जलाया.

पटना: भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेताओं ने आज शनिवार को पटना में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यालय से पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बीजेपी कार्यकर्ता और नेता इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचे. जहां पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला जलाया गया. इस दौरान बीजेपी के कई विधायक और पूर्व मंत्री भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेंः पाक मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान के खिलाफ बीजेपी का देशव्यापी प्रदर्शन

बिलावल भुट्टो का पुतला दहनः पुतला दहन के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि जिस पाकिस्तान के पास खाने को पैसे नहीं है, जनता पैसे पैसे को लेकर तरस रहा है, मंहगाई बढ़ गई है आम जन परेशान है वहां के विदेश मंत्री भारत को लेकर कुछ से कुछ बोल रहे हैं. यह बर्दास्त नहीं किया जाएगा. भारत इसका मुंहतोड़ जवाब देगा. उन्होंने कहा कि आज हमलोग ने बिलावल भुट्टो का पुतला दहन कर साफ संदेश दे दिए है हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

'जिस पाकिस्तान के पास खाने को पैसे नहीं है, जनता पैसे पैसे को लेकर तरस रहा है, मंहगाई बढ़ गई है आम जन परेशान है वहां के विदेश मंत्री भारत को लेकर कुछ से कुछ बोल रहे हैं. यह बर्दास्त नहीं किया जाएगा. भारत इसका मुंहतोड़ जवाब देगा'-नितिन नवीन, पूर्व मंत्री

भारत बर्दाश्त नहीं करेगाः पुतला दहन में शामिल बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने जिस तरह का बयान भारत को लेकर दिया है, लगातार आग उगल रहे हैं, भारत के लोग इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में बिलावल भुट्टो का पुतला दहन किया है. आज हम लोगों ने भी बीजेपी कार्यालय से निकल के इनकम टैक्स पर आकर बिलावल भुट्टो का पुतला दहन किया है. एक संदेश देने का काम किया है कि भारत के खिलाफ आग उगलने का अंजाम अच्छा नहीं होगा.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में BJP का प्रतिरोध मार्च, संजय जायसवाल बोले- पुलिसवालों पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा

भाजपा का प्रदर्शनः उन्होंने कहा कि कई बार पाकिस्तान भारत से परास्त हो चुका है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जो टिप्पणी पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने की है उसके खिलाफ पूरा भाजपा सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया है. बिलावल भुट्टो का पुतला दहन भी हम लोगों ने किया है. उन्हें हम संदेश देना चाहते हैं कि भारत के खिलाफ उनका कोई भी बयान देना उसके लिए अच्छा नहीं होगा.

राहुल पर बरसे गिरिराजः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वही भाषा बोल रहे हैं जो बिलावल भुट्टो बोल रहे हैं. यह पता नहीं चल रहा है कि वे भारत के विपक्ष के नेता हैं या चीन और पाकिस्तान के हिमायती. सेना के शौर्य को गाली दे रहे हैं. चाइना का प्रेम क्यों हैं. चाइना से क्या प्रेम है ये देश की जनता जानना चाहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.