पटना: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पटना से सटे बिक्रम थाना मुख्यालय के नगर बाजार के चारों तरफ बैरियर लगा कर सभी रास्तों को पुलिस ने सील कर दिया है. वहीं सभी बैरियर पर पुलिस बल को लगाकर वाहनों की सघन जांच कराई जा रही है.
लॉकडाउन को प्रभावी तरीके से लागू कराने और बिक्रम नगर बाजार की सुरक्षा के लिये बिक्रम थानाध्यक्ष ऋतु राज सिंह ने बिक्रम नगर बाजार के सभी रास्ते और सड़क को बैरियर लगा कर सील कर दिया है. साथ ही वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. बिक्रम नगर बाजार में सभी दुकानदार और जनप्रतिनिधि पुलिस को सहयोग कर लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग को सफल बनाने में जुटे हैं.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-lawk-daun-bhc-10073_25042020213615_2504f_1587830775_1080.jpg)
लोगों को किया जागरू
बिक्रम थाना के SI गितरेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बिक्रम-नौबतपुर रोड पर बैरियर के पास पुलिस बल के साथ वाहनों की सघन जांच अभियान चलाकर लोगों को लॉकडाउन सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने को लेकर जागरूक किया. वहीं उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार के निर्देश का सख्ती से पालन करने में पुलिस प्रशासन जुटी है.