पटना: जिले के बिक्रम नगर पंचायत में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव हुआ. जहां मतदान काफी शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया. लोग सुबह से ही वोट डालने के लिए लाइन में लगकर अपनी बारी आने पर वोटिंग की.
बता दें कि बिक्रम नगर पंचायत में कुल 14 वार्ड हैं. जिसके वार्ड पार्षदों के चुनाव लिए 20 मतदान केंद्र बनाए गए. यहां कुल मिलाकर 53 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. वहीं, चुनाव के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. महिलाओं की कतार को देखते हुए महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी.
विकास का काम करने वाले को ही मिलेगा मत
मतदान के लिए पहुंची महिला मतदाता गीता गुप्ता ने बताया कि वो लोकतंत्र के इस महापर्व चुनाव में वोटिंग करने के लिए पहुंची हुई है. उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी उनके वार्ड का अच्छे से विकास करेगा वो उसे ही वोट देगी.
सुरक्षा को लेकर हो रही है सघन जांच
इस चुनाव के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पालीगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुलिस की टीम सघन गश्ती कर रही हैं. डीएसपी मनोज कुमार पांडे खुद भी इस चुनाव के दौरान मॉनेटरिंग करते दिखे. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी 20 बूथों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान हुआ. महिला और पुरुष मतदाता उत्साह के साथ कतार में लग कर अपनी मतदान करने का इंतजार कर रहे हैं.