पटना: महिला सशक्तिकरण को लेकर कई अभियान चलाए जा रहे हैं. ऐसे में प्रदेश की राजधानी में महिलाओं की आवाज को बुलंद करते हुए समाज सेविका तबस्सुम अली बाइक से भारत भ्रमण पर निकल पड़ी है.
तबस्सुम अली पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से इस भ्रमण पर निकली. इस दौरान एनसीसी पदाधिकारी ने उनके बुलंद हौसले को सलाम करते हुए. उन्हें हरी झंडी दिखा कर इस अनोखी यात्रा पर रवाना किया.
80 दिनों में तय करेंगी यात्रा
ईटीवी भारत से बात करते हुए तबस्सुम अली ने बताया कि भारत भ्रमण के इस यात्रा को वह 80 दिनों में 45 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेंगी. अपने इस यात्रा में वह भारत के विभिन्न राज्यों से गुजरते हुए देश में महिला सशक्तिकरण की आवाज को बुलंद करेंगी.
'अपने अंदर निहित शक्तियों को पहचानें महिलाएं'
इस दौरान समाज सेविका तबस्सुम अली ने बताया कि महिलाएं पहले से ही सशक्त है. लेकिन वो अपने अंदर निहित शक्तियों को नहीं पहचान पा रही है. इसलिए वर्तमान समय में यह जरूरी है कि हम स्वयं को और अपनी शक्तियों को समझें. महिलाओं को कोई नहीं पछाड़ सकता. यह उनकी शक्ति है और हमें इस पर गर्व होना चाहिए.