पटना: राजधानी पटना में लुटेरों का तांडव देखने को मिल रहा है. शादी समारोह से लौट रहे युवक को अपराधियों ने बंदूक के बट्ट से मारकर पर्स, मोबाइल और बाइक लूट लिये. मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच में जुट गई है.
हथियार का भय दिखाकर लूट
मालसलामी थाना क्षेत्र में लूट का मामला प्रकाश में आने पर पुलिस हरकत में आयी. चौक थाना क्षेत्र के मोर्चा रोड में शादी समारोह में शिरकत होकर वापस फतुहा लौट रहे कृष्ण कुमार को अपराधियों ने मालसलामी बस स्टैंड के पास अशोकराज पथ पर हथियार का भय दिखाकर मोबाइल, पर्स और बाइक लूट लिया. जब कृष्ण ने विरोध किया तो अपराधियों ने कट्टा से सिर फोड़ दिया.
पुलिस जांच में जुटी
खून से लथपथ पीड़ित ने मालसलामी थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया. जहां पुलिस जांच में जुट गई है. इधर, सड़क लूट की हुई इस घटना से आने जाने वाले लोगों के बीच भय एवं दहशत का माहौल बना हुआ है.