कैमूर: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामगढ़ देवहलियां मार्ग में ग्राम मेड़ा के नजदीक ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घायल व्यक्ति भभुआ थाना क्षेत्र के भभुआ नगर का निवासी अजय यादव बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने घायल को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ें: कैमूर: वाटर हार्वेस्टिंग के निर्माण को लेकर किसानों को मिलेगा अनुदान
गंभीर हालत में वाराणसी रेफर
घटना रामगढ़ थाना मेड़ा गांव की है. घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया है. दुर्घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अजय यादव अपनी बाइक से देवहलियां के तरफ से आ रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर से सीधी टक्कर हो गई.
ये भी पढ़ें: ANM स्कूल में बनेगा कोविड सेंटर, ऑक्सीजन और दवा की नहीं होगी कमी: मोहम्मद जमा खान
ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस
घटना के बाद कई लोग मौके पर पहुंचे. लेकिन कोरोना के भय से व्यक्ति को कोई अस्पताल पहुंचाने को तैयार नहीं था. लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.